
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने एक बयान की वजह से फिर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने कहा है कि मुगल इस भारत में लूट के मकसद से नहीं आए थे. अगर इस देश के साथ मुगलों ने सबकुछ बुरा ही किया है तो लाल किला और ताज महल जैसे स्मारकों को ढहा देना चाहिए. नसीरुद्दीन शाह Zee5 की आगामी सीरीज ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड में अकबर की भूमिका निभा रहे हैं. इसी सीरीज के प्रमोशन के दौरान उन्होंने मुगलों को विनाशकारी बताने पर नाराजगी जाहिर की है.
क्या कहा नसीरुद्दीन शाह ने
नसीरुद्दीन शाह ने हालिया इंटरव्यू में कहा, यह मुझे हैरान करता है, क्योंकि यह बहुत ही हास्यास्पद है. मेरा मतलब है, लोग अकबर और नादिर शाह या बाबर के परदादा तैमूर जैसे जानलेवा आक्रमणकारी के बीच अंतर नहीं बता सकते हैं. ये वो लोग थे जो यहां लूट करने आए थे, मुगल यहां लूट करने नहीं आए थे. वे भारत में अपना घर बनाने आए थे और उन्होंने यही किया. उनके योगदान को कौन नकार सकता है?
गिरा दो ताजमहज, ढहा दो काल किला
उन्होंने आगे कहा, बदकिस्मती से हमारे यहां हिस्ट्री की किताब में सिर्फ मुगलों और अंग्रेजों पर ही बात होती है. हम लॉर्ड हार्डी, लॉर्ड कॉर्नवालिस और मुगल शासकों के बारे में जानते हैं. मगर हम गुप्त और मौर्य साम्राज्य, विजयनगर, अजंता की गुफा या नॉर्थ-ईस्ट का इतिहास नहीं जानते. हमने ये सारी चीजें नहीं पढ़ीं क्योंकि हमारा इतिहास अंग्रेजों ने लिखा था, जो कि गलत है. अगर उन्होंने सब कुछ किया तो ताजमहल को गिरा दो, लाल किले को गिरा दो, कुतुबमीनार गिरा दो. हमें लाल किला से इतना प्यार क्यों है? इसे एक मुगल ने बनाया था. हमें उनका महिमामंडन करने की जरूरत नहीं है, लेकिन हमें उन्हें गाली भी नहीं देनी चाहिए.''
3 मार्च को होगा प्रीमियर
'Taj: Divided By Blood' ZEE5 पर रिलीज होने वाली है, जिसमें जिसमें नसीरुद्दीन शाह ने राजा अकबर के का किरदार निभाया है. इस सीरीज का प्रीमियर 3 मार्च को होगा. नसीरुद्दीन शाह के अलावा इस सीरीज में धर्मेंद्र, अदिति राव हैदरी, असीम गुलाटी, तहा शाह, शुभम कुमार मेहरा अहम किरदारों में हैं.