scorecardresearch

Jo Bachay Hain Sang Samait Lo: उर्दू नॉवेल 'जो बचे हैं संग समेट लो' पर बनने जा रही Netflix की पहली पाकिस्तानी ओरिजनल सीरीज, ये बड़े स्टार्स आएंगे नजर

pakistani orignal web series: फवाद खान, सनम सईद और माहिर खान नेटफ्लिक्स की पहली पाकिस्तानी ओरिजिनल सीरीज में नजर आने वाले हैं. ये सीरीज 2013 के बेस्ट सेलिंग उर्दू नॉवेल 'जो बचे हैं संग समेट लो' (Jo Bachay Hain Sang Samait Lo) का ऑफिशियल अडेप्टेशन है.

Jo Bachay Hain Sang Samait Lo Jo Bachay Hain Sang Samait Lo
हाइलाइट्स
  • उर्दू नॉवेल का अडेप्टेशन है जो बचे हैं संग समेट लो

  • Netflix की पहली पाकिस्तानी ऑरिजनल वेब सीरीज

पाकिस्तान के कुछ एक्टर्स इंडिया में भी काफी पॉपुलर हैं. इनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है. कई पाकिस्तानी ड्रामा को भारत में भी खूब देखा गया है. अब खबर है कि पाकिस्तानी ओरिजिनल सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.

जो बचे हैं संग समेट लो नॉवेल पर आधारित है
फवाद खान, सनम सईद और माहिर खान नेटफ्लिक्स की पहली पाकिस्तानी ओरिजिनल सीरीज में नजर आने वाले हैं. ये सीरीज 2013 के बेस्ट सेलिंग उर्दू नॉवेल 'जो बचे हैं संग समेट लो' (Jo Bachay Hain Sang Samait Lo) का ऑफिशियल अडेप्टेशन है. इस सीरीज को फरहत इश्तियाक लिखेंगे. फरहत इससे पहले 'हमसफर' भी लिख चुके हैं जिनमें माहिरा और फवाद ने दमदार एक्टिंग की थी. दुबई बेस्ड मोमिना ड्यूरैड फिल्म्स एफजेड - एलएलसी सीरीज का निर्माण कर रही है.

क्या होगी शो की कहानी
यह शो सिकंदर के इर्द-गिर्द होगा, जो हार्वर्ड में लॉ का स्टूडेंट है. वो एक ऐसी घटना देखता है, जो उसके लिए जीवन बदलने वाली साबित होती है. बाद में, उसकी मुलाकात लीजा नामक एक प्रतिभाशाली कलाकार से होती है, जिसका अतीत परेशानी भरा रहा है. दोनों के रास्ते इटली आकर मिलते हैं और शो का बाकी हिस्सा इन्ही की लाइफ के ईर्द गिर्द है.

कौन कौन से स्टार्स आएंगे नजर
सीरीज के कलाकारों में फवाद खान और माहिरा खान लीड रोल में रहेंगे. दोनों "द लीजेंड ऑफ मौला जट" में एक साथ एक्टिंग कर चुके हैं, जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म है. इसके अलावा सनम सईद फवाद खान के साथ "बरज़ख" और जिंदगी सीरीज में नजर आ चुक हैं. अहद रजा मीर नेटफ्लिक्स सीरीज "रेजिडेंट ईविल" में दिखाई दे चुके हैं. और बीबीसी के "वर्ल्ड ऑन फायर" के सीजन 2 में भी धूम मचा चुके हैं. इसके अलावा हमजा अली अब्बासी, बिलाल अशरफ, माया अली, इकरा अजीज, हानिया आमिर, खुशाल खान और नादिया जमील भी सपोर्टिंग रोल में होंगे.