

साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर और मेगा स्टार चिरंजीवी अपने एक सेक्सिस्ट कमेंट की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. चिरंजीवी ने कहा था कि उन्हें पोता चाहिए जोकि उनकी विरासत को आगे बढ़ा सके. चिरंजीवी को तेलुगु के उन बड़े कलाकारों में गिना जाता है, जो दूसरी भाषाओं के दर्शकों के बीच भी खूब पसंद किए जाते हैं. उन्हें तेलुगू सिनेमा के सबसे प्रभावशाली शख्सियत के तौर पर गिना जाता है ऐसे में चिरंजीवी का ये बयान लोगों को रास नहीं आ रहा है. न्यूज मेकर ऑफ द डे में आज बात करेंगे चिरंजीवी की.
क्या कहा था चिरंजीवी ने...
चिरंजीवी ने कहा था, "जब मैं घर पर होता हूं, तो ऐसा महसूस नहीं होता कि मैं अपनी पोतियों से घिरा हुआ हूं. ऐसा महसूस होता है जैसे मैं गर्ल्स होस्टल का वार्डन हूं, जो चारों ओर महिलाओं से घिरा हुआ है. मैं रामचरण की बेटी से भी उतना ही प्यार करता हूं लेकिन उम्मीद है कि रामचरण को कम से कम इस बार, एक लड़का हो ताकि हमारी विरासत जारी रहे."
सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे ट्रोल
राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक, हर तरह चिरंजीवी के इस बयान की आलोचना हो रही है. कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने कहा कि चिरंजीवी का ऐसा कहना "दुखद और बहुत दुर्भाग्यपूर्ण" है. ऐसा सोचना ही गलत है कि एक लड़का ही आपकी विरासत को आगे बढ़ा सकता है.
सीपीआई-एम नेता बृंदा करात ने कहा कि यह अफसोसजनक है जब जानी-मानी हस्तियां इस तरह के "अपमानजनक" और "सेक्सिस्ट" बयान देती हैं.
चिरंजीवी की फैमिली में सिर्फ लड़कियां
बात करें चिरंजीवी के परिवार की तो एक्टर के तीन बच्चे हैं. एक बेटा रामचरण और दो बेटियां श्रीजा कोनिडेला और सुष्मिता कोनिडेला. श्रीजा की भी दो बेटियां हैं नविष्का और निवरती. वहीं चिरंजीवी की दूसरी बेटी सुष्मिता की भी दो बेटियां हैं, समारा और संहिता. राम चरण की भी एक बेटी है क्लिन कारा.
चिरंजीवी के पिता कोनिडेला वेंकट राव थे. वेंकट राव आबकारी निरीक्षक थे. उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया. वेंकट राव के चार बच्चे हुए तीन बेटे और एक बेटी. नागेंद्र बाबू, विजयदुर्गा कोनिडेला, चिरंजीवी और पवन कल्याण.
चिरंजीवी: 24 साल की उम्र में चिरंजीवी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वो जो करते हैं ट्रेडमार्क बन जाता है. एक्टिंग के अलावा उनका राजनीतिक सफर भी सफल रहा है. चिरंजीवी की शादी सुरेखा कोनिडेला से हुई है, जो तेलुगु कॉमेडियन-एक्टर अल्लू रामालिंगा की बेटी हैं. सुरेखा जाने माने एक्टर अल्लू अर्जुन की बुआ हैं. चिरंजीवी के बेटे राम चरण भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के टाॅप मोस्ट एक्टर हैं.
नागेंद्र बाबू: चिरंजीवी के सबसे बड़े भाई नागेंद्र बाबू एक्टर होने के साथ-साथ जनसेना पार्टी के राजनेता भी हैं. नागेंद्र बाबू की शादी पद्मजा कोडिनेला से हुई है. नागेंद्र बाबू के दो बच्चे हैं वरुण तेज और निहारिका कोनिडेला. दोनों ही तेलुगू इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और प्रोड्यूसर हैं.
विजयदुर्गा कोनिडेला: विजय दुर्गा तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार और राजनेता चिरंजीवी, पवन कल्याण और नागेंद्र बाबू की बहन हैं. दुर्गा के बेटे साई दुर्गा तेज और वैष्णव तेज हैं.
पवन कल्याण: अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण ने तीन शादियां की हैं और उनके 4 बच्चें हैं. वो आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं. अपनी भाभी के कहने पर पवन कल्याण ने 1996 में फिल्म Akkada Ammayi Ikkada Abbayi से ऐक्टिंग में डेब्यू किया था. पवन कल्याण को टॉलीवुड का पावर स्टार कहा जाता है.
अल्लू और कोनिडेला फैमिली की विरासत...
कोनिडेला और अल्लू फैमिली की तीन जनरेशन इंडस्ट्री में काम कर रही है. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपनी समृद्ध विरासत के लिए जाने जाने वाले कोनिडेला परिवार में चिरंजीवी, पवन कल्याण, राम चरण, अल्लू अर्जुन, वरुण तेज और साई दुर्गा तेज जैसे शानदार एक्टर्स हैं. जबकि अल्लू फैमिली में अल्लू रामलिंगैया तेलुगु के बेहद फेमस एक्टर थे. उन्होंने 1000 से अधिक टॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. अल्लू रामलिंगैया के चार बच्चे अरविंद, सुरेखा, वसंत और भारती हैं. अरविंद अल्लू के बेटे अल्लू अर्जुन और अल्लू सिरीश दोनों जाने माने एक्टर्स हैं. जबकि सुरेखा की शादी चिरंजीवी से हुई है. चिरंजीवी अपने आप में तेलुगू सिनेमा का बहुत बड़ा नाम हैं. रामचरण अल्लू अर्जुन के चचेरे भाई हैं. अल्लू अर्जुन के दादा अल्लू रामलिंगैया राम चरण के नाना थे.