
बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरी (Orry) समेत 8 लोगों पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. Orry पर वैष्णो देवी मंदिर के पास कथित तौर पर शराब पीने का आरोप है. पुलिस ने कटरा में प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब पीने के आरोप में ओरी समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
सोशल मीडिया पर शेयर की थी तस्वीर
दरअसल ओरी ने कटरा के एक होटल में शराब पीने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ कटरा पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है. इस पूरे मामले में ओरी की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. हालांकि सोशल मीडिया पर ओरी को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.
कटरा में शराब और मीट के सेवन पर प्रतिबंध
दरअसल कटरा में शराब और मीट के सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया है. ओरी पर आरोप है कि उन्होंने कॉटेज सुइट के अंदर शराब का सेवन किया जबकि होटल की तरफ से उन्हें बताया गया था कि वहां मांसाहारी भोजन और शराब की अनुमति नहीं है. वैष्णो देवी मंदिर हिंदू धर्म के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है और ओरी जिस होटल में रुके थे वो मंदिर के पास है.
Mata Vaishno Devi, a revered pilgrimage site, is NOT a Party Destination. This Bollywood Joker #Orry & friends drinking there is a direct insult to Hindu faith.
I urge J&K Govt CM @OmarAbdullah @JmuKmrPolice to take action against the hotel for this disgrace to Maa Vaishno… pic.twitter.com/jfzDq91KsSसम्बंधित ख़बरें
— Mohit Bhan موہت بھان (@buttkout) March 15, 2025
मामले की जांच के लिए एसपी कटरा, डिप्टी एसपी कटरा और एसएचओ कटरा की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई गई है. ओरी समेत सभी आरोपियों को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने दोषियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं.
कौन हैं ओरी?
ओरी कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं, जो कई जेनरेशन जेड और यंग मिलेनियल बॉलीवुड स्टार्स के दोस्त हैं. ओरी की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि शायद ही कोई पार्टी होती होगी, जहां उन्हें बुलाया नहीं जाता होगा. ओरी पब्लिक इवेंट्स से लेकर डिजिटल ब्रांड कोलेबोरेशन तक के लिए पैसे चार्ज करते हैं.
पार्टी फ्रीक होने के चलते ओरहान को बॉलीवुड की हर पार्टी में देखा जाता है. ओरी अक्सर स्टार किड्स के साथ वेकेशन पर जाते हैं और ज्यादातर साथ ही पार्टी करते हैं. ओरी मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं, वे रिलाइंस के लिए कई इंटरनेशनल ब्रांड्स के कोलेबोरेशन को भी लीड करते हैं.