
फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की 2018 की पॉपुलर फिल्म "पद्मावत" सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में बॉलीवुड सितारे दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे. फिल्म को रिलीज हुए सात साल पूरे होने जा रहे हैं. इस मौके पर इसे री-रिलीज किया जा रहा है.
वायाकॉम 18 स्टूडियोज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "बड़े पर्दे पर फिर से एपिक कहानी का गवाह बनें. पद्मावत 24 जनवरी को सिनेमाघरों में." 'पद्मावत' 13वीं शताब्दी की रानी पद्मावती (दीपिका पादुकोण), जो अपनी सुंदरता और बुद्धिमत्ता के लिए जानी जाती थीं और उनके पति, मेवाड़ के महारावल रतन सिंह (कपूर) की कहानी है.
जायसी की "पद्मावत" पर आधारित
सूफी कवि मलिक मुहम्मद जायसी की "पद्मावत" पर आधारित इस फिल्म में अदिति राव हैदरी, जिम सर्भ, रज़ा मुराद और अनुप्रिया गोयनका मुख्य भूमिकाओं में हैं. पद्मावत की रिलीज कई विवादों से घिरी रही. श्री राजपूत करणी सेना सहित राजपूत जाति संगठनों ने फिल्म में रानी पद्मावती के चित्रण का विरोध किया.
उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में राजपूत रानी को खराब छवि में दिखाया गया है, जिसके कारण फिल्म सेट पर तोड़फोड़ हुई और निर्देशक भंसाली पर हमला हुआ. इसके अलावा, 2017 में कोल्हापुर में एक दृश्य की शूटिंग के दौरान, कुछ लोगों ने सेट पर हमला किया और जानवरों को घायल कर दिया और कॉस्टयूम्स को नुकसान पहुंचाया.
कुछ भारतीय राज्यों ने इसे दिखाने पर बैन भी लगाया था. लेकिन इसके बावजूद, यह उस साल भारत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी थी.
तिकड़ी की तीसरी फिल्म थी पद्मावत
पद्मावत निर्देशक भंसाली के साथ अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का तीसरा प्रोजेक्ट था. यह तिकड़ी इससे पहले 2013 में गोलियों की रासलीला राम-लीला और 2015 में बाजीराव मस्तानी साथ में कर चुकी थी. भंसाली की अगली फिल्म लव एंड वॉर है, जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल हैं.
"पद्मावत" पिछले साल सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने वाली पुरानी फिल्मों की बढ़ती लिस्ट में शामिल हो गई है. "लैला मजनू", "रॉकस्टार", "गैंग्स ऑफ वासेपुर", "करण अर्जुन", "तुम्बाड" और "कहो ना... प्यार है" जैसी अन्य फिल्मों को भी थिएटर में दोबारा रिलीज किया जा चुका है.