

भारतीय मूल के फिल्म निर्माता नलिन कुमार पांड्या को दुनियाभर में 'पान नलिन' नाम से भी जाना जाता है. अपनी फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री से समीक्षकों और लोगों का दिल जीतने वाले नलिन को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने साल 2022 की ऑस्कर कमेटी में बतौर सदस्य शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
नलिन पहले गुजराती हैं जिन्हें अकादमी ने आमंत्रित किया है. आपको बता दें कि एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज हर साल ऑस्कर का प्रतिनिधित्व करता है.
साधारण परिवार से आते हैं नलिन
नलिन आज अपने काम के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. उनकी फिल्मों को दुनियाभर में प्यार और सराहना मिलती है. गर्व की बात यह है कि नलिन भारत के गुजरात से संबंध रखते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नलिन गुजरात मे एक छोटे से कस्बे में जन्में और उनकी पढ़ाई-लिखाई भी गुजरात में ही हुई.
वह बहुत ही सामान्य परिवार से आते हैं और बताया जाता है कि उन्होंने खुद काम करते हुए फिल्ममेकिंग सीखी. अपने फिल्ममेकिंग के पैशन को जारी रखने के लिए उन्होंने शादियों में वीडियोग्राफी का काम भी किया. गुजरात से निकलकर वह मुंबई पहुंचे और यहां एड फिल्म्स बनाने लगे.
सम्सरा ने दी सफलता की राह
सात साल के संघर्ष के बाद नलिन का परिचय फिल्ममेकर कार्ल बॉमगार्टनर से हुआ. जिन्हें उनकी फिल्म सम्सरा की पटकथा पसंद आई. और साल 20021 में यह फिल्म आई. इस फिल्म को बॉमगार्टनर की कंपनी पेंडोरा फिल्म ने जर्मनी-फ्रांस-इटली-भारत सह-उत्पादन के रूप में बनाया.
सम्सरा का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ और देखते ही देखते यह एक बड़ी कमर्शियल सफलता बन गई और फिल्म ने दर्जनों अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते. इसके बाद पहली बार भारत-जापान-फ्रांस-जर्मनी सह-उत्पादन, Vally of Flowers, बनाई. यह भी हिट रही. नलिन का Angry Indian Goddesses फिल्म के लिए भी जाना जाता है.
बनाई गुजराती फिल्म
नलिन की हालिया फिल्म गुजराती भाषा में थी- छेलो शो (द लास्ट फिल्म शो). यह साल 2021 में आई. नलिन की इस फिल्म के बारे में भारत में शायद किसी ने सुना भी न हो लेकिन विदेशों में इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है. उनकी इन्हीं फिल्मों को आधार पर उन्हें ऑस्कर कमेटी के लिए चुना जा गया है.
अपने चयन के बारे में बात करते हुए, पांड्या ने मीडिया से की है कि वह बहुत सम्मानित और सशक्त महसूस कर रहे हैं. यह गौरव का दिन है. उनकी फिल्म 'द लास्ट फिल्म शो', सितंबर के बाद भारत में रिलीज होगी. आपको बता दें कि अमेरिकी स्टूडियो सैमुअल गोल्डविन फिल्म्स द्वारा अधिग्रहित की जाने वाली यह पहली भारतीय फिल्म है.