परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. अपने कूल अंदाज के लिए जानी जाने वाली परिणीति का जन्म आज ही के दिन 22 अक्टूबर 1988 को अंबाला में हुआ था. आइए इस एक्ट्रेस के बैंकर से लेकर बॉलीवुड पहुंचने तक की दिलचस्प कहानी के बारे में जानते हैं.
विदेश में ली बिजनेस की डिग्री
परिणीति चोपड़ा एक बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता पवन चोपड़ा एक बिजनेसमैन हैं वहीं, मां रीना चोपड़ा हाउसवाइफ हैं. बचपन से ही पढ़ाई में तेज परिणीति 17 साल की उम्र में ही इंग्लैंड चली गईं, वहां, उन्होंने फेमस मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से फाइनेंस, बिजनेस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल डिग्री पूरी की. इसके अलावा परिणीति ने संगीत में बीए ऑनर्स किया हुआ है. अभिनय के अलावा एक्ट्रेस कई बार अपनी गायिकी के हुनर का परिचय देते भी नजर चुकी हैं. परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा बटोरी. आम आदमी पार्टी एमपी राघव चड्ढा संग उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया.
मंदी में चली गई थी नौकरी
परिणीति ने पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ साल इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर काम किया और फिर 2009 में मंदी के चलते उनकी जॉब चली गई. इसके बाद वह भारत चली आईं. एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि मंदी के कारण उनकी जॉब चली गई थी और कोई न होने की स्थिति में उन्होंने भारत लौटना ही सही लगा. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो एक्ट्रेस बनेंगी लेकिन कहा जाता है कि किस्मत में जो लिखा होता है, वही होता है. परिणीति ने यशराज बैनर फिल्म्स में एक जनसंपर्क सलाहकार (पब्लिक रिलेशन कंसल्टेंट) के रूप में काम करना शुरू किया.
परिणीति की लाइफ का टर्निंग प्वाइंट
परिणीति ने यशराज फिल्म के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में लगभग दो सालों तक काम किया. इसके बाद बैंड बाजा बारात के प्रमोशन के दौरान उन्हें महसूस हुआ किया कि उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में हैं. परिणीति चोपड़ा ने इसके बाद यश राज फिल्म्स में जॉब को छोड़ दिया और अदाकारी के गुर सीखने के लिए एक्टिंग स्कूल ज्वाइन कर लिया. एक बार उन्होंने मजाक-मस्ती में एक डमी ऑडिशन दिया, जिसमें उन्होंने जब वी मेट की गीत की एक्टिंग की. परिणीति की ये क्लिप आदित्य चोपड़ा ने भी देखी. उन्होंने वीडियो देखते ही परिणीति चोपड़ा को अपनी फिल्म में साइन करने का फैसला कर लिया और उन्हें एक साथ तीन फिल्में साइन की.
परिणीति चोपड़ा की डेब्यू फिल्म
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन परिणीति ने ने 2011 में फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल से फिल्मी दुनिया में कदम रखा, जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ नजर आईं थीं. लेकिन यह उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म नहीं थी. इसमें वो सपोर्टिंग रोल में थीं और इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू फीमेल अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद वह फिल्म इशकजादे में लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आईं, जिसमें वह अर्जुन कपूर के अपोजिट थीं. फिल्म ने पर्दे पर आते ही तहलका मचा दिया था.
इन फिल्मों में दर्शकों ने खूब पसंद किया
अपने अभिनय करियर के दौरान परिणीति कई बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा कर चुकी हैं. एक्ट्रेस जहां गोलमाल अगेन में अभिनेता अजय देवगन के साथ काम करती नजर आईं तो वहीं फिल्म केसरी में सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ भी स्क्रीन शेयर करती दिख चुकी हैं. परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी को पर्दे पर खूब पसंद किया गया और फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला. इसके बाद वह शुद्ध देसी रोमांस, हंसी तो फंसी, मेरी प्यारी बिंदु, गोलमाल अगेन, नमस्ते इंग्लैंड, किल-दिल, केसरी समेत कई फिल्मों में नजर आईं.