भारतीय सिनेमा और टीवी जगत के सितारे अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं हैं बल्कि दुनिया भी अपनी जबरदस्त लोकप्रियता के लिए पहचाने जाते हैं. हाल ही में हुए सालाना गूगल ट्रेंड्स के अनुसार इस लिस्ट में सबसे ज्यादा सर्च किए गए नामों में पवन कल्याण, हिना खान और निमरत कौर ने अपनी खास जगह बनाई है.
गूगल सर्च लिस्ट में सबसे ज्यादा बार सर्च किए गए सेलिब्रिटीज में पवन कल्याण का नाम दूसरे नंबर पर है. वह सिर्फ अमेरिकी कॉमीडियन और पॉडकास्टर कैट विलियम्स से पीछे हैं. लेकिन इन सितारों को लोगों की रिकॉर्डतोड़ अटेंशन कैसे मिली? आइए जानते हैं.
पवन कल्याण कैसे बने गूगल के बड़े ट्रेंड?
पवन कल्याण का नाम तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति दोनों में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. उनका सफर 1996 में फिल्म अक्कड़ा अम्मायी इक्कड़ा अब्बायी से शुरू हुआ. अपने दमदार अभिनय और पर्सनैलिटी ने उन्हें गोकुलमलो सीता (1997), सुस्वागतम (1998), थोली प्रेमा (1998), और थम्मुडु (1999) जैसी सुपरहिट फिल्में दीं.
लेकिन पवन कल्याण की लोकप्रियता सिर्फ फिल्मों की दुनिया तक ही सीमित नहीं रही. साल 2014 में उन्होंने जन सेना पार्टी की स्थापना की और इस समय वह आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री के रूप में अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. इस साल उप-मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले पवन कल्याण आंध्र की राजनीति पर छाए रहे. और गूगल ट्रेंड्स पर भी.
क्यों चर्चा में आईं हिना खान?
टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री हिन खान ने 2009 में राजन शाह के सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अल्वा इन्होंने स्टार प्लस के सीरियल 'सपना बाबुल का... बिदाई', 'चांद छुपा बादल में' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शो से अपनी पहचान बनाई है.
जून 2024 में हिना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से बताया कि वह स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. यह खबर फैंस और इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका थी, लेकिन हिना ने इसे बहुत ही पॉजिटिव तरीके से हैन्डल किया. उन्होंने कीमोथेरेपी के दौरान अपने बाल काटने का एक वीडियो साझा किया, जो वायरल हो गया और लाखों लोगों के लिए मोटिवेशन बन गया. अपने साहस और संघर्ष से लोगों का दिल जीतने वाली हिना का नाम गूगल सर्च लिस्ट में पांचवें स्थान पर है.
आठवें स्थान पर रहीं निमरत कौर
निमरत कौर का नाम भारतीय सिनेमा के उन चुनिंदा सितारों में आता है जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई है. उनकी 2014 की फिल्म द लंचबॉक्स ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी सफलता के झंडे गाड़े. यह फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में भी दिखाई गई और उनकी अदाकारी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. निमरत इस साल आठवें स्थान पर रही हैं.