
सैफ अली खान पर हमले के मामले (Saif Ali Khan Attack Case) में पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है. हमलावर के पकड़ने से पहले पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.
पुलिस (Mumbai Police) ने बाद में संदिग्ध व्यक्ति को छोड़ दिया. इस केस की वजह से उस व्यक्ति की जिंदगी बर्बाद हो गई. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान केस की वजह व्यक्ति की नौकरी गई और शादी भी टूट गई.
क्या है मामला?
16 जनवरी को सैफ अली खान पर हमला हुआ. इसके बाद सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. इस घटना के दो दिन बाद पुलिस ने कोलाबा के रहने वाले 31 वर्षीय आकाश कैलाश कनोजिया को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने आकाश को छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से पकड़ा. बताया गया कि आकाश की पहचान सैफ अली खान के घर चोरी करने वाले आरोपी के रूप में हुई है. इसके बाद पुलिस ने असली हमलावर को पकड़ा. इसके बाद अगले दिन पुलिस ने आकाश को रिहा किया. इसके बाद आकाश की पहले नौकरी गई और कुछ देर बाद शादी भी टूट गई.
जा रहा था घर
31 वर्षीय आकाश मुंबई के कोलाबा का रहने वाला है. आकाश के टूर कंपनी में काम करता है. हिन्दुस्तान टाइम्स को आकाश ने बताया कि 17 जनवरी को मुंबई पुलिस से उसके पास कॉल आया था. पुलिस को आकाश ने बताया कि वो घर पर था. इसके बाद फोन कट गया.
अगले दिन आकाश मुंबई से अपने पैतृक घर छत्तीसगढ़ जा रहा था. आकाश को पैतृक घर नेहला जाने के लिए बिलासपुर से ट्रेन बदलनी थी. नेहला पहुंचने के बाद दुल्हन के परिवार से मिलना था. 18 जनवरी को आकाश दुर्ग पहुंचा तो आरपीएफ ने उसे डिटेन कर लिया. आकाश को सैफ हमले के आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया.
गई नौकरी और शादी
आकाश कनौजिया ने बताया कि पुलिस ने उसे हिरासत में तो लिया ही. इसके अलावा मीडिया और टीवी में हर जगह आकाश की फोटो को सर्कुलेट कर दिया. पुलिस ने उसी दिन शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया. इसके बाद कनौजिया को छोड़ दिया.
रिहा होने के बाद आकाश की जिंदगी बर्बाद हो गई. अगले दिन आकाश को नौकरी से निकाल दिया गया. इसके बाद आकाश की दादी का फोन आया कि दुल्हन के परिवार ने शादी तोड़ दी है. आकाश ने बताया, ये सब होने के बाद मुझे नहीं पता कि मेरी शादी हो पाएगी या नहीं.
आकाश चाहते हैं कि इंटरनेट से उसकी फोटोज को हटा दिया जाए जिसमें उसे हमलावर बताया गया है. आकाश ने इस मामले के लिए वकील से भी संपर्क किया लेकिन वो उसका खर्चा नहीं उठा सकते.