बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली पूनम ढिल्लों एक्ट्रेस नहीं डॉक्टर बनना चाहती थीं. उस समय के फेमस एक्टर राजेश खन्ना ने जब पहली बार फिल्म करने का ऑफर दिया था तो पूनम ने यह कहकर मना कर दिया था कि वह अभी पढ़ाई करना चाहती हैं. 18 अप्रैल, 1962 को कानपुर में जन्मी इस अभिनेत्री की आइए आज जानते हैं फिल्मी दुनिया में आने की कहानी.
कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा
पूनम ढिल्लों के पिता वायुसेना में एयरक्राफ्ट इंजीनियर थे. पूनम ने चंडीगढ़ से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से कॉलेज की पढ़ाई पूरी की. वह पढ़ाई में भी बहुत अच्छी स्टूडेंट रह चुकी हैं. वह डॉक्टर बनना चाहती थीं. पूनम ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सिर्फ 16 साल में 1977 में मिस इंडिया यंग का खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद से एक्ट्रेस ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा, उसके बाद से उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आने लगे.
पहली फिल्म रही सफल
मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद पूनम पर यश चोपड़ा की नजर पड़ी. यश चोपड़ा ने उन्हें फिल्म त्रिशूल ऑफर की. 1978 में पूनम की फिल्म त्रिशूल रिलीज हुई और सफल रही. अपने करियर के शुरुआती दिनों में पूनम यश चोपड़ा के घर में ही रहती थीं. पूनम ढिल्लों ने उस दौर में फिल्मों में एंट्री मारी जब रेखा, परवीन बॉबी, जीनत अमान, हेमा मॉलिनी जैसी बड़ी अदाकार अपने करियर के पिक पर थीं. इन बड़ी एक्ट्रेस के बीच पूनम ढिल्लों अपनी पहचान बनाने में कामयब रहीं.
शर्त के साथ यश चोपड़ा की फिल्म में किया था काम
स्कूल के दिनों में ही पूनम ढिल्लों को यश चोपड़ा ने फिल्म का ऑफर दे दिया था. कहा जाता है कि पूनम ने उस समय इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि एक शर्त के साथ वो बाद में इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गई थीं. पूनम ढिल्लों ने मेकर्स के सामने ये शर्त रखी थी कि वो फिल्म की शूटिंग सिर्फ स्कूल की छुट्टियों में ही करेंगी.
80 के दशके के लगभग सभी हीरोज के साथ किया काम
पूनम ढिल्लों ने सनी देओल से लेकर अनिल कपूर और ऋषि कपूर से लेकर जैकी श्रॉफ के साथ जोड़ी जमाई. एक्ट्रेस ने 80 के दशके के लगभग सभी हीरोज के साथ काम किया. जैकी दादा के साथ तेरी मेहरबानियां, सनी देओल के साथ सोनी महिवाल, ऋषि के साथ ये वादा रहा और संजय दत्त के साथ नाम जैसी क्लासिक फिल्म में काम किया. इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार माने जाने वाले अभिनेता राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया.
जब शशि कपूर को जड़ दिया था थप्पड़
पूनम ढिल्लों से जुड़ा एक किस्सा काफी फेमस हुआ था. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर शशि कपूर को पूनम ढिल्लों को एक थप्पड़ मारना था. ऐसे में फिल्म के इस सीन में जान डालने के लिए उन्होंने शशि कपूर को बिना बताए ही सचमुच में थप्पड़ जड़ दिया था. थप्पड़ लगने के बाद शशि कपूर भी थोड़ी देर के लिए हैरान हो गए थे.
छोटे पर्दे पर भी रहीं सफल
फिल्मों से ब्रेक लेकर उन्होंने थिएटर भी किया. पूनम बिग बॉस सीजन-3 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं, जहां वो सेकंड रनर-अप रही थीं. छोटे पर्दे पर उनका शो 'एक नई पहचान' भी काफी लोकप्रिय रहा है. साथ ही, वे एक सफल बिजनेस वुमन भी हैं. वे ‘वैनिटी’ नाम की सफल मेकअप कंपनी चला रही हैं.
वैनिटी वैन की शुरुआत करने का है क्रेडिट
हिंदी सिनेमा में 1985-86 के समय वैनिटी वैन की शुरुआत करने का क्रेडिट पूनम ढिल्लन को ही दिया जाता है. वैनिटी वैन आने से पहले एक्ट्रेसेस को आउटडोर शूटिंग में कपड़े बदलने और दूसरे कामों में काफी दिक्कतें आती थीं. जब पूनम ने पहली वैनिटी बनवाई तो अमिताभ बच्चन ने उसका उद्घाटन किया था. अनिल कपूर और श्रीदेवी भी इसमें शामिल हुए थे.
शादी नहीं रही सफल
अपने 10 साल के सफल फिल्मी करियर के बाद पूनम ने 1988 में फिल्ममेकर अशोक ठकारिया से शादी की. अशोक और पूनम के एक बेटा और बेटी हैं. हालांकि, दोनों ने 1997 में तलाक ले लिया. अब पूनम अपने पति का घर छोड़कर बच्चों के साथ अलग रहती हैं.