
एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने हाल ही में 14 फरवरी को एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) से शादी कर ली. दोनों ने वेलेंटाइन डे पर शादी की. प्रतीक बब्बर और प्रिया लंबे समय से रिलेशनशिप (Prateik Babbar Priya Banerjee Wedding) में थे. प्रतीक ने अपनी मां स्मिता पाटिल के घर शादी की.
प्रिया और प्रतीक ने अपनी शादी को काफी इंटिमेट रखा. इस शादी में प्रतीक बब्बर ने अपने पिता राज बब्बर, सौतेले भाई-बहन आर्या बब्बर और जूही बब्बर को भी नहीं बुलाया गया था.
इसके बाद से काफी विवाद चल रहा है. शादी में न बुलाए जाने को लेकर जूही बब्बर ने अपना रिएक्शन दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में जूही ने बताया कि बब्बर फैमिली को शादी में क्यों नहीं बुलाया गया था?
शादी में क्यों नहीं बुलाया?
जूही बब्बर ने इंटरव्यू में बताया कि प्रतीक अभी कुछ लोगों से घिरा हुआ है जिनका हम नाम नहीं लेना चाहते हैं. हम उसे किसी भी तरह की परेशानी में नहीं डालना चाहते हैं. इससे किसी की मदद नहीं होगी.
जूही ने बताया कि उसका इशारा सिर्फ प्रिया की तरफ नहीं है. प्रिया एक शानदार लड़की है. प्रतीक भाग्यशाली हैं कि उसे जिंदगी में ऐसा पार्टनर मिला जो उसे प्यार करता है और समझता है. ये सब किसी और की वजह से हो रहा है जो पब्लिसिटी के लिए बेताब हैं.
हमें नहीं बुलाया
जूही बब्बर ने इंटरव्यू में बताया कि हममें से किसी को भी शादी में नहीं बुलाया गया था. शादी में न बुलाए जाने की वजह से फैमिली में सभी लोह दुखी हैं. जूही ने बताया कि जो कुछ भी हो प्रतीक हमेशा उसके करीब रहेगा. आखिरकार हम सभी एक ही बाप की औलाद हैं.
जूही ने कहा, शादी-ब्याह में हर परिवार में बातें होती हैं. प्रतीक की पहली शादी ग्रैंड हुई थी. हम सभी खूब नाचे थे. जब उसकी शादी टूटी तो पापा हमेशा उसके साथ खड़े थे. हमारी तरफ से कोई मुद्दा नहीं है. प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी को फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं.