scorecardresearch

Good news: सेरोगेसी से मां बनीं प्रियंका चोपड़ा, सोशल मीडिया के जरिए दी खुशखबरी

निक को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए, प्रियंका ने लिखा, “हमें यह पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेट के जरिए एक बच्चे का स्वागत किया है. हम सम्मान पूर्वक इस विशेष समय के दौरान गोपनीयता की मांग करते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान रखना चाहते है. बहुत-बहुत धन्यवाद." यही पोस्ट निक जोनस ने भी अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है.

सेरोगेसी से मां बनीं प्रियंका चोपड़ा सेरोगेसी से मां बनीं प्रियंका चोपड़ा
हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर साझा की खुशी

  • 2018 में हुई थी दोनों की शादी

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस अब पेरेंट्स बन गए हैं. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि वो दोनों ने सरोगेसी के जरिए माता-पिता बन गए हैं. प्रियंका ने 'इस खास मौके' के दौरान अपने परिवार पर ध्यान देने के लिए प्राइवेसी मांगी है. 

सोशल मीडिया पर साझा की खुशी
निक को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए, प्रियंका ने लिखा, “हमें यह पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेट के जरिए एक बच्चे का स्वागत किया है. हम सम्मान पूर्वक इस विशेष समय के दौरान गोपनीयता की मांग करते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान रखना चाहते है. बहुत-बहुत धन्यवाद." यही पोस्ट निक जोनस ने भी अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका ने एक इंटरव्यू में जताई थी इच्छा
इस जनवरी में एक वैनिटी फेयर इंटरव्यू में, प्रियंका ने कहा था कि, "बच्चे भविष्य के लिए हमारी इच्छा का एक बड़ा हिस्सा हैं. ईश्वर की कृपा से जब जो होता है, होता है." जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या मां बनने के बाद उनके करियर पर इसका कोई असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा, "मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. हम दोनों इसके साथ ठीक हैं." प्रियंका और निक ने साल 2018 के दिसंबर में शादी की थी.