scorecardresearch

Money Heist: प्रोफेसर ने अपने भारतीय दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा - 'नमस्ते इंडिया', देखें वीडियो

Money Heist Part 5 Volume 2 हाल ही मे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है. रिलीज के बाद से ही शो सुपरहिट साबित हुआ. इंस्टाग्राम पर नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें प्रोफेसर और सीरीज की दूसरी कास्ट भारतीय दर्शकों का शुक्रिया करती नजर आ रही है.

Money Heist Professor, Alvaro Morte Money Heist Professor, Alvaro Morte
हाइलाइट्स
  • रिलीज के बाद से ही सुपरहिट हुआ शो

  • प्रोफेसर ने भारतीय दर्शकों का किया धन्यवाद

पॉपुलर क्राइम ड्रामा सीरीज मनी हाइस्ट का आखिरी सीजन रिलीज हो गया है. तीन दिसंबर को सीजन-5 का वॉल्यूम-2 रिलीज किया गया. इस सीरीज को तीन साल पहले सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज के लिए इंटरनेशनल एमी अवार्ड- समेत कई पुरस्कार मिले हैं. वहीं नेटफ्लिक्स इंडिया ने सीरिज की रिलीज के एक दिन बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके फैंस का खुश कर दिया. नेटफ्लिक्स ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें सीरीज में प्रोफेसर की भूमिका में नजर आए अलवारो मोर्टे अपने इंडियन फैंस को नमस्ते करते नजर आ रहे हैं.

खूब पसंद किया जा रहा प्रोफेसर का किरदार

क्लिप में प्रोफेसर, बर्लिन, मोनिका, टोक्यो और रक़ील मुरिलो दिखाई देते है. पोस्ट में लिखा गया, “द गैंग इज बैक. इस बार भारत में. उन्हें आपका दिल चुराने देने के लिए धन्यवाद कहने के लिए.” इसके अलावा नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सीरीज की कास्ट अपने इंडियन फैंस को धन्यवाद कहती दिखाई दे रही है. सीरीज में प्रोफेसर के किरदार में नजर आए अलवारो मोर्टे के किरदार को खूब पसंद किया गया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

वीडियो की शुरुआत प्रोफेसर से होती है जहां प्रोफेसर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने और उनकी टीम ने कभी भी यह उम्मीद नहीं की थी कि भारत में इस शो और इसके कैरेक्टर को इतना प्यार मिलेगा. उन्होंने कहा, ''हमने कभी नहीं सोचा था कि सीरीज और किरदारों को इतनी दूर से इतना प्यार मिलने वाला है. तो, धन्यवाद.'' एस्तेर एसेबो ने तब सभी भारतीय प्रशंसकों को शो का समर्थन करने और प्यार दिखाने के लिए धन्यवाद दिया. नजवा निमरी उरुटिकोएटेक्सिया ने इन सभी वर्षों में गिरोह को फॉलो करने और साथ देने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और शुक्रिया कहा. 

रिलीज के बाद हिट हुई सीरीज
वीडियो को एक दिन पहले शेयर किया गया है. पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक इसे 1.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या लगातार बढ़ रही है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपनी ही पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, "जब प्रोफेसर ने "नमस्ते" कहा, तो हमारे दिल की धड़कन रुक गई. रिलीज के बाद से ही सीरीज ओटीटी पर सुपरहिट हो गई है. इसमें इमोशंस, रोमांस, सस्पेंस और एक्शन की जबरदस्त तालमेल है.

ये भी पढ़ें: