तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. इससे पहले उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. अल्लू अर्जुन पर ये एक्शन हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ के चलते एक महिला की मौत के मामले में हुआ. मृतक के परिवार का कहना है कि अगर उनकी टीम ने एक्टर के थिएटर आने की बात पुलिस को बताई होती, तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता. हालांकि अब मृतक महिला के पति ने केस वापस लेने की बात कही है.
अल्लू अर्जुन के खिलाफ मृतक के परिवार ने दर्ज कराई थी शिकायत
मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने BNS की धाराओं 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को पुलिस द्वारा लिखी गई एफआईआर को खारिज करने की मांग करते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हूं: अल्लू बोले
इससे पहले अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया के जरिए मृत महिला के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्ति की थी और पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये देने का ऐलान भी किया था. अल्लू ने कहा था कि वे इस घटना से दुखी हैं और घायलों का इलाज भी अपने खर्च पर कराएंगे.
एक्टर ने भगदड़ का जिक्र करते हुए कहा- जब हम हैदराबाद में आरटीसी चौराहे पर पुष्पा का प्रीमियर देखने गए, तो हमने ऐसी दुखद खबर सुनने के बारे में कभी नहीं सोचा था. यह सुनकर दुख हुआ कि एक परिवार घायल हो गया और रेवती नाम की एक महिला की चोट लगने के कारण मौत हो गई. उसका बेटा अस्पताल में है. मैं निजी तौर पर परिवार से मिलूंगा और उनकी हर तरह से मदद करूंगा.
क्या हुआ था?
अल्लू अर्जुन पुप्पा 2 की स्क्रीनिंग के लिए हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे थे. उन्हें देखने के लिए थियेटर में भीड़ उमड़ पड़ी. वहां अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए.
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2', 5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हुई है. फिल्म ने 7 दिन में ही वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.