scorecardresearch

Pushpa 2 Pre-release earnings: रिलीज से पहले ही 1000 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है पुष्पा 2... थियेटर से लेकर सैटेलाइट राइट्स तक.... जानिए कहां से मिले कितने करोड़

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म 'Pushpa 2: The Rule' के साथ बॉक्स-ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं. रिलीज से पहले ही यह फिल्म 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

Pushpa 2: The Rule Pushpa 2: The Rule
हाइलाइट्स
  • 600 करोड़ से ज्यादा में बिके थिएटरिकल राइट्स  

  • नॉन-थिएटरिकल राइट्स से 425 करोड़ की कमाई

'पुष्पा 2: द रूल' फिल्म के साथ साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं. यह फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और इस बात का अंदाजा इसी खबर से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. 

आपको बता दें कि अल्लू अर्जून 'पुष्पा 1: द राइज़' में अपने किरदार पुष्पाराज के लिए बेस्ट एक्टर के तौर पर नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके हैं. फैन्स को अब इस कहानी की अगली कड़ी का इंतजार है. पुष्पा 2 का बज़ हर जगह देखने को मिल रहा है. फिल्म की रिलीज से पहले 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फिल्म इंडस्ट्री के कई रिकॉर्ड्स को ब्रेक कर सकती है. अब हम आपको बता रहे हैं कि आखिर पुष्पा 2 फिल्म ने प्री-रिलीज 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई कैसे की है? फिल्म को कहां से कितने करोड़ मिले हैं?

600 करोड़ से ज्यादा में बिके थिएटरिकल राइट्स  
मनी कंट्रोल के मुताबिक, प्री-रिलीज कलेक्शन की बात करें तो पुष्पा 2 को अपने थिएटरिकल अधिकारों के लिए रिकॉर्ड-ब्रेकिंग डील मिली है. फिल्म के थिएटरिकल राइट्स 640 करोड़ में बिके हैं. यह भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में से एक है. पुष्पा 2 ने अपने डिजिटल अधिकारों के लिए भी नेटफ्लिक्स के साथ अच्छी डील क्रैक की है. नेटफ्लिक्स के साथ 275 करोड़ में डील हुई है. इससे पता चलता है कि फिल्म की कितनी डिमांड है. 

अलग-अलग राज्यों से मिले इतने करोड़ 
पुष्पा 2 फिल्म ने नॉन-थिएटरिकल राइट्स से भी कई करोड़ों की कमाई की है. इसमें अलग-अलग राज्यों, म्यूजिक और सैटेलाइट राइट्स शामिल हैं. फिल्म को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से 220 करोड़, तमिलनाडु से 50 करोड़, कर्नाटक से 30 करोड़, केरल से 20 करोड़ और उत्तर भारत से 200 करोड़ की डील मिली है. जबकि ओवरसीज की बात करें तो फिल्म को 40 करोड़ की डील मिली है. साथ ही, फिल्म के म्यूजिक राइट्स 65 करोड़ में बिके हैं और सैटेलाइट राइट्स के लिए 85 करोड़ मिले हैं. 

पुष्पा 2 के प्री-रिलीज कलेक्शन से यह बात साफ है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है. इस फिल्म के लिए फैन्स से लेकर मार्केट तक, हर कोई उत्साहित है. जैसे-जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है तो लोगों की बेसब्री बढ़ रही है. अब देखना यह होगा कि फैन्स इस पैशन को बॉक्स ऑफिस पर कैसे उतारते हैं क्योंकि फिल्म की सफलता उन्हीं पर निर्भर करती है. प्री-रिलीज कमाई से तो यही संकेत मिल रहे हैं कि यह फिल्म न सिर्फ कई रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं बल्कि कई नए रिकॉर्ड बना भी सकती है. 

आपको बता दें कि पुष्पा 2: द रूल फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और इसे मैत्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फाहद फासिल नजर आएंगे. फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज कंपनी रिलीज करेगी.