अल्लू अर्जुन साउथ इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनकी पिछली फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म की कहानी के साथ फिल्म के गानों को भी खूब पसंद किया गया था. वहीं अब अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा: द रूल' यानी 'पुष्पा 2' (Pushpa 2 The Rule) ने रिलीज से पहले ही लोगों के दिलों और थियेटरों पर तहलका मचा रखा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. माना जा रहा है कि फिल्म अपने पहले दिन ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में नया इतिहास रचा जाएगा और इस फिल्म का नाम टॉप 5 ओपनिंग डे कलेक्शंस में शामिल हो जाएगा.
क्यों छा रहा लोगों में पुष्पा का क्रेज
पुष्पा द राइज की शानदार स्टोरी ने लोगों के दिल में खास जगह बना ली थी. वहीं अब लोगों में पुष्पा 2 देखने का क्रेज और बढ़ गया है. लोगों ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना से खूब उम्मीद लगा रखी है. फैंस को विश्वास है कि दोनों ही लीड एक्टर उन्हें निराश नहीं करेंगे. यही कारण है कि लोगों ने फिल्म के रिलीज होने से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ प्री बुकिंग कर ली है. वहीं अब उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि पुष्पा 2 अपने ओपनिंग डे पर 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कई रिकॉर्ड्स तोड़ बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना लेगी.
टॉप 5 ओपनिंग डे कलेक्शंस
अगर पुष्पा 2 ओपनिंग डे पर 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन करती है, तो ये फिल्म इंडिया की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी. तो चलिए आपको बताते हैं उन टॉप 5 फिल्मों के बारे में जिन्होंने ओपनिंग डे सबसे ज्यादा कलेक्शंस किया है.
जवान- शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर ये फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी जिसने अपने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
पठान - इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल निभाया था. 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 55.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
स्त्री 2- श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस हॉरर फिल्म ने रिलीज से पहले ही थियेटरों में तहलका मचा दिया था. 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 52.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
एनिमल- रणवीर कपूर और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म को फैंस ने खूब पसंद किया थी. हालांकि इस फिल्म को लेकर कई विवाद भी उठे थे. बता दें कि 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 51.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
वॉर 2- इस फिल्म में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म नें अपने पहले दिन 50.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
'पुष्पा 2' के शोज और टिकटों की कीमत
बता दें कि 'पुष्पा 2' देश में मौजूद कुल सिनेमाघरों में से 80% में रिलीज हो रही है. जहां दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे बड़े शहरों में टिकटों की कीमत 150 रुपये से 2500 रुपये रखी गई है, वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में टिकट की कीमतें 1800 रुपये तक रखी गई हैं. ये रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग डे वाली फिल्म बन गई है. अल्लू के फैंस थियेटर्स के बाहर पुष्पा 2 की रिलीज का जश्न मना रहे हैं. थियेटर के बाहर एक्टर के बड़े-बड़े होर्डिंग्स, पोस्टर्स लगे दिख रहे हैं.
यह स्टोरी यामिनी सिंह ने लिखी है, यामिनी GNTTV में बतौर इंटर्न काम कर रही हैं.