scorecardresearch

Pushpa-2 Box Office Collection: फायर नहीं, वाइल्डफायर है... बॉक्स ऑफिस पर आग की तरह छाई पुष्पा, दो दिन में कर डाली इतनी कमाई, जानिए किन फिल्मों को छोड़ा पीछे

पुष्पा-2 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस एंटरटेनर का लुत्फ उठाने के लिए दर्शक थिएटरों में जमावड़ा लगा रहे हैं. दो ही दिन में इस फिल्म ने बंपर कमाई की है. और की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Pushpa 2 earns Rs 400 crore worldwide. Pushpa 2 earns Rs 400 crore worldwide.

अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रही है. रिलीज पर पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने वाली पुष्पा-2 ने दूसरे दिन दुनियाभर में 400 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, पुष्पा-2 ने भारत में दो दिन में 265 करोड़ रुपये की कुल कमाई की. साथ ही दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. 

क्या हैं कमाई के आंकड़े?
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन भारत में 90.1 करोड़ रुपये की कमाई की है. अपने पहले दिन पुष्पा 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एसएस राजामौली की आर आर आर (RRR) को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया था. 

फिल्म ने ऐसा करते हुए बाहुबली 2 और केजीएफ-2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के भी पहले दिन के रिकॉर्ड तोड़े थे. और पुष्पा-2 का दबदबा सिर्फ तेलुगु सिनेमा पर ही कायम नहीं था बल्कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पिछले साल रिलीज हुई शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ते हुए पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी रिलीज बन गई थी. 

सम्बंधित ख़बरें

कई भाषाओं में रिलीज़ हुई पुष्पा-2 ने दूसरे दिन सभी जबानों में शानदार प्रदर्शन किया. तेलुगु भाषा में फिल्म दिखाने वाले थिएटरों ने 53 प्रतिशत की कुल ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जबकि हिंदी में थिएटर 51.65 प्रतिशत भरे रहे. तमिल में ऑक्यूपेंसी जहां 38.52 प्रतिशत रही वहीं कन्नड़ में यह 35.97 प्रतिशत और मलयालम में 27.30 प्रतिशत दर्ज की गई. 

क्या है पुष्पा-2 की कहानी 
पुष्पा-2 : द रूल (Pushpa 2: The Rule) का निर्देशन सुकुमार ने किया है. यह फिल्म पुष्पा : द राइज (Pushpa: The Rise) का सिक्वल है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन लाल चंदन की तस्करी करने वाले पुष्पा राज का किरदार निभा रहे हैं. इस काम में अपनी पैठ जमा चुके पुष्पा के सामने अब नई चुनौतियां हैं. 

फहाद फासिल एक बार फिर एसबी भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंधाना बड़े पर्दे पर 'श्रिवल्ली' बनकर लौट रही हैं. जगपति बाबू ने इस फिल्म के साथ पुष्पा फ्रेंचाइजी में एंट्री की है. 

इस फिल्म के साथ अल्लू अर्जुन ने खुद को एक पैन-इंडिया सुपरस्टार के तौर पर साबित कर दिया है. वीकेंड पर पुष्पा-2 को टक्कर देने के लिए बड़े पर्दे पर कोई और फिल्म नहीं है. ऐसे में यह फिल्म कई और आंकड़ों पर अपनी आंखें जमा सकती है.