आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इस महीने के अंत में राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी की रस्में 23 और 24 सितंबर को लीला पैलेस और द ओबेरॉय उदयविलास में होंगी. होटल में 200 से अधिक मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. 50 से अधिक वीवीआईपी मेहमान शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं. बुकिंग कन्फर्म होते ही दोनों होटलों में शादी की रस्मों की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. शादी में आप सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कई लोग शामिल होंगे.
प्रियंका चोपड़ा भी होंगी शामिल
परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस भी इस मौके की शोभा बढ़ाएंगे. होटल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, हल्दी, मेहंदी और महिला संगीत समेत शादी के कार्यक्रम 23 सितंबर से शुरू होंगे. शादी के बाद हरियाणा के गुरुग्राम में एक रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा. लीला पैलेस और उदयविलास के अलावा आसपास के तीन होटलों में भी बुकिंग की गई है. वीवीआईपी मेहमानों की महत्ता को देखते हुए खुफिया अधिकारियों ने होटलों में निरीक्षण किया है. दो महीने पहले, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने खुद से होटल तय करने के लिए उदयपुर का दौरा किया था.
मई में हुई थी शादी
13 मई को इस जोड़े की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी. समारोह में शामिल होने वाले हाई-प्रोफाइल मेहमानों में अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और कपिल सिब्बल और शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे सहित कई राजनेता शामिल थे.