scorecardresearch

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: जब Dileep Kumar ने अस्पताल में बेड पर लेटे राज कपूर से कहा, ‘अब बस एक्टिंग मत कर’, जानिए हिन्दी सिनेमा के दो दिग्गजों से जुड़ा ये ख़ास क़िस्सा

राज कपूर और दिलीप कुमार (Raj Kapoor & Dileep Kumar) को एक-दूसरे का राइवल्स माना जाता है. दोनों दिग्गज एक्टर एक-दूसरे से प्यार और इज्जत करते थे. एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) ने दिलीप कुमार और राज कपूर से जुड़े कुछ किस्से सुनाए हैं.

Raj Kapoor & Dileep Kumar (Photo Credit: India Today) Raj Kapoor & Dileep Kumar (Photo Credit: India Today)
हाइलाइट्स
  • राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई गई

  • दिलीप कुमार और राज कपूर का किस्सा शेयर किया गया

राज कपूर हिन्दी सिनेमा के सबसे महान कलाकार में से एक थे. राज कपूर एक शानदार एक्टर, डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर थे. राज कपूर को इंडियन सिनेमा का शो-मैन भी कहा जाता है. कपूर फैमिली ने मुंबई में राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी (Raj Kapoor 100th Birth Anniversary) धूम धाम से मनाई.

राज कपूर की 100वीं जयंती पर फिल्म जगत के कई लोग शामिल हुए. लोगों ने अपने अलग-अलग अंदाज में ग्रेट राज कपूर (Raj Kapoor) को याद किया. इस दौरान दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) ने दिलीप और राज कुमार (Raj Kapoor & Dileep Kumar) से जुड़ा एक किस्सा सुनाया.

सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिलीप कुमार और राजकुमार दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के साथ सायरा बानो ने एक लंबा नोट शेयर किया है. इस नोट में ही सायरा बानो ने दोनों दिग्गजों से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. आइए उस किस्से के बारे में जानते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

शोमैन राजकपूर
एक्ट्रेस सायरा बानो लिखती हैं, राज कपूर द शोमैन, ड्रीमर और एक स्टोरीटेलर जो कभी पेशावर की बिजी लेकिन शांत गलियों में फिरता रहता था. मैं ये कहना चाहूंगी कि ये कोई इत्तेफाक  नहीं था कि  दोनों ग्रेटेस्ट लीजेंड्स साहिब (दिलीप कुमार) और राज जी (राज कपूर) पेशावर के थे.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

राइवल्स नहीं दोस्त
एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि फिल्म इंड्र्स्टी में उनके काम को पसंद करने वाले कई लोगों को लगता था कि दोनों प्रोफेशन राइवल्स है. उन लोगों को पता नहीं था कि राज कपूर और दिलीप कुमार पेशावर में बचपन के दोस्त थे. दोनों ने एक साथ एक शहर को जिया है. इंड्रस्ट्री के फेम और चकाचौंध और अपनी जिंदगी की जद्दोजहद के बीच दोनों ने शिद्दत से अपनी दोस्ती निभाई.

सायरा बानो लिखती हैं, उनका बॉन्ड होमटाउन पेशावर में बना था जो मुंबई में आकर और मजबूत हुआ. उनका दोस्ताना जिंदगी भर के लिए रहा. चकाचौंध और ग्लैमर के बीच वो सिर्फ दोनों ही थे जो एक-दूसरे की खुशी में साथ खड़े थे. राज कपूर और दिलीप कुमार क्रिकेट को काफी पसंद किया करते थे.

शादी क्यों नहीं करता?
सायरा बानो बताती हैं कि राज कुमार दिलीप कुमार शादी के लिए काफी चिढ़ाते हैं. एक बार राज कपूर ने दिलीप कुमाप से कहा था, शादी क्यों नहीं करता यार? जिस दिन तू शादी करेगा, घुटनों के बल चलके तेरे पास आऊंगा.

इसके बाद वो दिन भी आया जब दिलीप कुमार ने सायरो बानो से शादी की. तब राज कपूर ने अपना वादा निभाया और घुटनों के बल बैठे और हंसे. एक्ट्रेस बताती हैं कि राज कपूर ने दिलीप कुमार से कहा, देखो, मैंने कहा था न. थैंक्यू मुझे ये करने देने के लिए.

अब एक्टिंग मत कर
एक्ट्रेस शायरा बानो पोस्ट में लिखती हैं कि जब राज जी को कार्डिक अरेस्ट आया था और अस्पताल में भर्ती थे. तब दिलीप कुमार विदेश में थे. उनको जब इस बारे में पता चला तो फौरन इंडिया लौटे. आंखू में आंसू लिए दिलीप कुमार अस्पताल में राज कुमार के सामने खड़े थे.

दिलीप कुमार ने राज कुमार के कानों में कहा, राज उठ जाओ. मैं चपली कबाब से खुशबू लाया हूं. आओ बाजार में घूमने चलते हैं जैसे हम कबाब खाते हुए पहले किया करते थे. अब बस एक्टिंग मत कर. मुझे वापस पेशावर ले चल. एक्ट्रेस लिखती हैं कि उस शांत कमरे में उनके प्यार में शब्दों से अधिक गहराई थी.