

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) पैरेंट्स पर दिए कमेंट को लेकर चर्चा में है. इस बीच ऑडियंस मेंबर ने उस एपिसोड की पूरी कहानी बताई है. ऑडियंस मेंबर ने बताया कि कमेंट करने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने कंटेस्टेंट से क्या कहा था?
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) अपने कमेंट को लेकर काफी विवादों में हैं. रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना (Samay Raina) के लेटेंट शो में माता-पिता को लेकर एक कमेंट किया था. रणवीर ने कंटेस्टेंट से पैरेंट्स को लेकर सवाल किया था.
इस एपिसोड के ऑन एयर होने के बाद रणवीर इलाहाबादिया की काफी आलोचना हुई. सोशल मीडिया से लेकर संसद तक बहस छिड़ गई. मुंबई समेत देश की अलग-अलग जगहों पर समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया पर केस दर्ज हुआ.
मामला इतना बढ़ गया कि समय रैना को इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटाने पड़े. इसी बीच उस एपिसोड के ऑडियंस मेंबर ने उस कमेंट की पूरी कहानी बताई है. रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट के बाद शो में क्या हुआ था? आइए इस बारे में जानते हैं.
प्रोसस कर रहा फॉलो
रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ दर्ज हुए केस की जांच मुंबई पुलिस कर रही है. मुंबई पुलिस ने सभी से पूछताछ कर रही है लेकिन पुलिस रणवीर ने कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही थी. रणवीर इलाहाबादिया के गायब होने के कयास लगाए जा रहे थे.
इसी बीच रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. रणवीर ने कहा, मैं और मेरी टीम पुलिस और दूसरे अधिकारियों के साथ जांच कॉपरेट कर रहे हैं. मैं प्रोसेस फॉलो करूंगा और सभी एजेन्सियों के लिए उपलब्ध रहूंगा. पैरेंट्स को लेकर मेरा कमेंट इनसेंसटिव और अपमान से भरा था.
रणवीर ने पोस्ट में बताया, मैं देख रहा हूं कि लोग मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. वो मुझे जान से मारना चाहते हैं और मेरी फैमिली को परेशान करना चाहते हैं. मैं डरा हुआ हूं लेकिन मैं कहीं भाग नहीं रहा हूं. मुझे पुलिस और भारत के जुडिसियल सिस्टम पर पूरा भरोसा है.
पैरेंट्स पर कमेंट
रणवीर इलाहाबादिया ने बतौर गेस्ट समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट में शिरकत की थी. शो में रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पैरेंटस को लेकर एक कमेंट किया था. इस पर कमेंट पर सारा बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर एक शख्स ने बड़ा दावा किया.
सोशल मीडिया यूजर मोहित ने दावा किया है कि वो इंडियाज गॉट लेटेंट के उस एपिसोड में मौजूद था. मोहित दूसरे ऑडियंस के साथ शो देखने गया था. मोहित ने बताया कि रणवीर ने सवाल करने के बाद फौरन माफी मांगी थी. साथ ही रणवीर ने कंटेस्टेंट को गले भी लगाया और उससे पूछा कि वो कंफर्टेबल है.
रणवीर ने मांगी माफी
मोहित ने इंस्टाग्राम पर उस एपिसोड को लेकर वीडियो शेयर किया है. मोहित ने बताया कि मैं वहीं थी. मुझे पता है क्या हुआ था? मैं ऑडियंस में था. रणवीर ने कंटेस्टेंट से जोक किया. इसके बाद रणवीर ने उससे चार बार माफी मांगी. रणवीर ने कहा, सॉरी आपको बुरा तो नहीं लगा.
मोहित ने बताया कि रणवीर ने जिस कंटेस्टेंट से सवाल किया था, वो शो जीत गया. इसके बाद रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना दोनों ने जमकर सेलिब्रेट किया. रणवीर ने उसे गले लगाया और अपने जोक के लिए माफी मांगी. समय ने भी कहा, तुमने फोड़ दिया भाई.