
देश के मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी अपने पाडकास्ट तो कभी अपने स्टाइलिश लुक और फिटनेस को लेकर वह चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार रणवीर अल्लाहबादिया की चर्चा एक भद्दे सवाल पर हो रही है. दरअसल, रणवीर अल्लाहबादिया ने हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में शामिल एक कंटेस्टेंट से पूछा था.
उन्होंने कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर सवाल किया था. इस विवादित सवाल की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. इससे पहले भी रणवीर अल्लाहबादिया ऐसे ही विवादित सवाल में घिर चुके हैं. आइए आज रणवीर अल्लाहबादिया लाइफस्टाइल, करियर से लेकर नेटवर्थ तक के बारे में जानते हैं.
कौन हैं रणवीर अल्लाहबादिया
रणवीर अल्लाहबादिया का जन्म 2 जून 1993 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम गौतम अल्लाहबादिया और मां का नाम स्वाति अल्लाहबादिया हैं. दोनों पेशे से डॉक्टर हैं. रणवीर अल्लाहबादिया ने शुरुआती शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ली है. इसके बाद साल 2015 में उन्होंने द्वारकादास जीवनलाल संघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में बीटेक की डिग्री हासिल की.
रणवीर अल्लाहबादिया ने करीब 22 साल की उम्र में अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू किया था. अभी वह 7 YouTube चैनल के मालिक हैं. इसमें से बीयरबाइसेप्स मीडिया वर्ल्ड (Bearbiceps Media World) सबसे अधिक पॉपुलर है. बीयरबाइसेप्स चैनल पर 12 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. अन्य यू-ट्यूब चैनलों पर भी करोड़ों में सब्सक्राइबर हैं.रणवीर अल्लाहबादिया के सोशल मीडिया एक्स पर 6 लाख से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक फॉलोअर हैं.
उद्यमियों, एक्टर-एक्ट्रेस और एथलीटों के साथ करते हैं साक्षात्कार
रणवीर अल्लाहबादिया बीयरबाइसेप्स पर वह उद्यमियों, एक्टर-एक्ट्रेस और एथलीटों के साथ साक्षात्कार करते हैं. वह साल 2018 में Monk Entertainment के को-फाउंडर बने थे. यह एक टैलेंट मैनेजमेंट और कंटेंट क्रिएशन एजेंसी है. उन्होंने साल 2019 में 'द रणवीर शो' नाम से अपना पॉडकास्ट शो शुरू किया था.
इसमें देश-विदेश की कई नामी हस्तियां जैसे प्रियंका चोपड़ा, अर्नाल्ड श्वार्जनेगर शामिल हो चुके हैं. 31 साल के रणवीर अल्लाहबादिया को फोर्ब्स 30 अंडर 30 सूची में शामिल किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया को 'डिसरप्टर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया था. रणवीर अल्लाहबादिया को भारत का सर्वश्रेष्ठ यूट्यूब कंटेट अवार्ड और मोस्ट स्टाइलिश एंटरप्रेन्योर इन्फ्लुएंसर अवार्ड मिल चुका है.
करते हैं इतनी कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर अल्लाहबादिया की कुल संपत्ति साल 2024 तक लगभग 60 करोड़ रुपए थी. वह कई जरियों से कमाई करते हैं. वह यूट्यूब एड्स, रॉयलटीज, ब्रांड प्रमोशन और विज्ञापनों से मोटी कमाई करते हैं. सात यूट्यूब चैनल के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट, पार्टनरशिप और पॉडकास्ट द रणवीर शो से काफी पैसा कमाते हैं. वह हर महीने लगभग 35 लाख रुपए की कमाई करते हैं. रणवीर अल्लाहबादिया के पास स्कोडा कोडिएक कार है, जिसकी कीमत लगभग 34 लाख रुपए बताई जाती है. रणवीर अल्लाहबादिया यूट्यूबर के अलावा एक सफल उद्यमी भी हैं.
पहले भी रह चुका है विवादों से नाता
रणवीर अल्लाहबादिया पहली बार अपने सवालों से विवादों में नहीं घिरे हैं बल्कि विवादों से उनका पहले भी नाता रह चुका है. साल 2021 में रणवीर अल्लाहबादिया को महिलाओं के कपड़ों पर कमेंट करने पर ट्रोल किया गया था. उन्होंने एक ट्वीट किया था कि कुर्ती पहनने वाली महिलाएं, पुरुषों को घुटने टेकने पर मजबूर कर देती हैं. साल 2023 में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक पॉडकास्ट के दौरान एडवोकेट जे साई दीपक से पूछा था कि उनके हिसाब से किन लोगों को इंडिया छोड़ देना चाहिए.
इस सवाल के जवाब में वकील ने एक पत्रकार, एक इतिहासकार और इरफान हबीब का नाम लिया था. रणवीर अल्लाहबादिया ने साल 2014 में अपने शो में केरल के मलप्पुरम जिले के एक गांव में इस्लामी कानून लागू होने का दावा किया था, जो सही नहीं निकला था. कुछ समय पहले तक रणवीर अल्लाहबादिया एक्ट्रेस निक्की शर्मा को डेट कर रहे थे. सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे को फॉलो करते थे. हालांकि अब दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. खबरों के मुताबिक दोनों का ब्रेकअप हो गया है.