scorecardresearch

Raveena Tandon Birthday: 21 साल की उम्र में बनीं 11 साल की बेटी की ‘मां’, ‘दमन’ के लिए जीता नेशनल अवार्ड

रवीना ने अपना पहला ब्यूटी ट्रीटमेंट बॉलीवुड में एंट्री के 9 साल बाद लिया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह खुद को नेचुरल ब्यूटी मानती हैं और उन्हें वैसा ही रहना पसंद है.

Raveena Tondon Raveena Tondon
हाइलाइट्स
  • बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही बेटियों को लिया गोद 

  • ‘दमन’ के लिए मिला नेशनल अवार्ड

  • अक्षय कुमार से हुई थी सगाई 

‘तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त’, ‘अंखियों से गोली मारे’ और ‘टिप-टिप बरसा पानी’ जैसे सुपरहिट गानों से बॉलीवुड की गलियों में तहलका मचाने वाली रवीना के दीवानों की कमी नहीं है. अपनी खूबसूरती और अदायगी से सबको अपना कायल कर देने वाली रवीना ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्मों का तोहफा दिया है. चाहे वो ‘दूल्हे राजा’ हो या ‘मोहरा’ उनके हॉट और चुलबुले अंदाज़ ने उन्हें बॉलीवुड की धड़कन बना दिया. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वह शादी से पहले ही दो बच्चों की मां बन गई थी और इस किरदार को भी उन्होनें बखूबी निभाया.

बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही बेटियों को लिया गोद 

दरअसल रवीना जब 21 साल की थी तभी उन्होनें दो बेटियों को गोद लिया था. उन दोनों की अब शादी हो चुकी है. रवीना महज 46 साल की उम्र में नानी भी बन गई थीं. इस बारे में रवीना ने एक इंटरव्यू में बताया था,“जब मैं 21 साल की थी तभी 11 साल की बेटी की मां बन गई थी. हमारे बीच महज़ 11 साल का अंतर था”. रवीना ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही इन दोनों बेटियों को गोद लिया था. उन्होंने 1991 में ‘पत्थर के फूल’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

‘दमन’ के लिए मिला नेशनल अवार्ड

रवीना की बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें कई अवार्डों से नवाज़ा गया. उनकी पहली फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर न्यू फेस का अवार्ड मिला. इसके बाद उन्होनें मैं खिलाड़ी, तू अनाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, दिलवाले, लाडला, बड़े मियां, छोटे मियां जैसी सफल फिल्में की. उन्हें ‘दमन’ के लिए नेशनल अवार्ड भी दिया गया. अपने हॉट और ग्लैमरस रोल्स के लिए जानी जाने वाली रवीना सोशल सर्विस में भी सक्रिय हैं. साल 2003 में उन्हें चिल्ड्रेन सोसायटी ऑफ इंडिया का अध्यक्ष भी बनाया गया था. 

अक्षय कुमार से हुई थी सगाई 

रवीना की सगाई पहले अक्षय कुमार से हुई थी लेकिन किन्हीं कारणों की वजह ये रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और उनकी सगाई टूट गई. इसके बाद 2004 में उन्होनें फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी कर ली. इसके बाद 2012 में वो ‘इसी का नाम है जिंदगी’ में बतौर होस्ट नजर आईं. आज रवीना चार बच्चों की मां हैं और अपनी जिम्मेदारियां बहुत अच्छे से निभा रही हैं. खुद को नेचुरल ब्यूटी मानने वाली रवीना ने बॉलीवुड से अब दूरी बना ली है और पूरी तरह से अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त हो गई हैं. रूप की रानी रवीना को जन्मदिन की बधाई!