भोजपुरी स्टार्स की फैन फॉलोइंग से तो हर कोई वाकिफ है. भोजपुरी गाने दुनियाभर में सुने जाते हैं. भोजपुरी सिनेमा के सितारे हिंदी बेल्ट के दर्शकों के बीच भी जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं. रवि किशन से लेकर मनोज तिवारी, निरहुआ और पवन सिंह तक, ये कुछ ऐसे स्टार्स है जिनके बारे में हर छोटी से छोटी बात फैंस जानना चाहते हैं. लेकिन आज हम इन स्टार्स के बारे में नहीं बल्कि इनकी पत्नियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
रवि किशन की पत्नी प्रीति
रवि किशन की पत्नी का नाम प्रीति किशन है. रवि अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं. रवि जब 11वीं में पढ़ते थे तभी उनका दिल प्रीति पर आ गया था. रवि किशन ने प्रीति से 1993 में शादी की थी. रवि किशन की पत्नी प्रीति बहुत ही सादा जीवन जीती हैं. वो लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं.
मनोज तिवारी की पत्नी सुरभि
मनोज तिवारी की ही तरह सुरभि भी भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. सुरभि पटना की रहने वाली हैं उन्होंने कई भोजपुरी गानों को अपनी आवाज दी है. आपको बता दें सुरभि मनोज की दूसरी पत्नी हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम रानी है. मनोज तिवारी ने सुरभि से कोरोना काल में गुपचुप शादी रचाई थी.
निरहुआ की पत्नी चंदा देवी
निरहुआ का नाम भले ही आम्रपाली दुबे के साथ जोड़ा जाता हो लेकिन उनकी शादी साल 2000 में ही मंशा देवी से हो गई थी. उनके बच्चे भी हैं. हालांकि निरहुआ कभी सार्वजनिक तौर पर चंदा के साथ नहीं देखे गए हैं. वे कहां रहती हैं और क्या करती हैं इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
रितेश पांडे की पत्नी वैशाली
कोरोना काल के दौरान भोजपुरी स्टार रितेश पांडे ने वैशाली पांडे से शादी की थी. रितेश पांडे की पत्नी वैशाली सैदपुर, गाजीपुर की रहने वाली हैं, वह पेशे से डॉक्टर हैं. रितेश ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में भोजपुरी एल्बम से की थी लेकिन 2019 में आया रितेश पांडे का गाना 'हैलो कौन' ने उन्हें लोकप्रिय बना दिया.
खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी
खेसारी लाल यादव ने 2006 में ही चंदा देवी से अरैंज मैरिज की थी. उनके तीन बच्चे भी हैं. खेसारी जब दिल्ली में लिट्टी चोखा की दुकान लगाते थे उस वक्त चंदा भी उनकी मदद करती थीं. एक स्टार की वाइफ होने के बावजूद खेसारी की पत्नी चंदा का मिडिल क्लास महिला की तरह ही जीवन जीती हैं.