scorecardresearch

Sahitya Aajtak Schedule: शशि थरूर से लेकर श्रेया घोषाल तक कई हस्तिया करेंगी शिरकत… यहां देखें साहित्य आजतक का रविवार का शेड्यूल 

रविवार यानि 24 नवंबर को साहित्य के इस मेले में हरगुन कौर, डॉ. शशि थरूर, डॉ. हरिओम पंवार, रवि किशन, अज़हर इकबाल, श्रेया घोषाल, शकील आज़मी जैसी कई हस्तियां शिरकत करेंगी. 

Sahitya AajTak 2024 Sahitya AajTak 2024

दिल्ली में साहित्य का मेला लगा हुआ है. इस साहित्य के मेले में हस्तियों ने लोगों की भीड़ को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. दरअसल साहित्य आजतक का मेला 22 नवंबर से 24 नवंबर तक के लिए लगा हुआ है. इस मेले का लुत्फ लेने के लिए दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम की तरफ कदम बढ़ाने होंगे.

रविवार यानि 24 नवंबर को इस मेले में हरगुन कौर, डॉ. शशि थरूर, डॉ. हरिओम पंवार, रवि किशन, अज़हर इकबाल, श्रेया घोषाल, शकील आज़मी जैसी कई हस्तियां शिरकत करेंगी. 

मेले के पहले दिन कई बेहतरीन सेशन हुए जिसमें रैपर बादशाह से लेकर सिंगर रेखा भारद्वाज, विशाल भारद्वाज, कथावाचक देवी चित्रलेखा, शायर इमरान प्रतापगढ़ी, पटकथा लेखक नीलेश मिश्र ने कार्यक्रम में चार लोग चांद लगा दिए. वहीं, दूसरे दिन गुलजार साहब, जुबिन नौटियाल, अनूप जलोटा, अशोक चक्रधर, सुरेंद्र शर्मा जैसी मशहूर हस्तियों ने श्रोताओं का दिल लुभाया.

सम्बंधित ख़बरें

यहां क्लिक करके टिकट बुक करें 

रविवार को साहित्य आजतक का तीसरा दिन है. यहां हम आपको  बता रहे हैं कि आप कैसे इस कार्यक्रम में जा सकते हैं और किस वक्त कौन सा कार्यक्रम होने वाला है.

24 नवंबर, स्टेज 1- हल्ला बोल चौपाल
समय सत्र का नाम वक्ता/कलाकार पद
11:00-12:00 PM वे हानियां…  हरगुन कौर सिंगर
12:00-13:00 PM सियासत और साहित्य साथ-साथ डॉ. शशि थरूर लेखक, पूर्व राजनयिक, नौकरशाह, सांसद
13:00-14:00 PM आम जहे मुंडे वी ने खास बन'दे.. परमीश वर्मा गायक और परफॉर्मर
14:00-15:00 PM कवि सम्मेलन डॉ. हरिओम पंवार कवि
    विष्णु सक्सेना कवि
    डॉ. शिव ओम अंबर कवि
    डॉ. कीर्ति काले कवि
    शशि श्रेया कवि
15:00-16:00 PM मामला ऑस्कर है… रवि किशन अभिनेता,  राजनेता, सांसद
16:00-18:00 PM ग्रैंड मुशायरा वसीम बरेलवी शायर
    फरहत एहसास शायर
    नवाज देवबंदी शायर
    शकील आज़मी शायर और गीतकार
    ए एम तुराज शायर
    अज़हर इक़बाल शायर
    गौतम राजऋषि शायर और हैशटैग पुस्तक के लेखक
    आलोक श्रीवास्तव शायर
20:00-22:00 PM तुम क्या मिले… म्यूजिकल कॉन्सर्ट - ग्रैंड फिनाले श्रेया घोषाल गायिका

 

 

24 नवंबर, स्टेज 2- दस्तक दरबार
समय सत्र का नाम वक्ता पद
12:00-13:00 PM मैडम आईपीएस अफसर मंजीरी जरुहार आईपीएस (सेवानिवृत्त), पूर्व विशेष डीजी सीआईएसएफ, लेखिका - मैडम सर: बिहार की पहली महिला आईपीएस अधिकारी की कहानी
    अरुणा बहुगुणा आईपीएस (सेवानिवृत्त), संयुक्त आंध्रप्रदेश की पहली महिला आईपीएस
    डॉ. मीरन चड्ढा बोरवणकर आईपीएस (सेवानिवृत्त), महाराष्ट्र की पहली महिला लेखिका - Madam Commissioner: The Extraordinary Life Of An Indian Police Chief
13:00-14:00 PM अतीत, विरासत और हमारा आज नीलिमा डालमिया आधार लेखिका - 'Father Dearest: The life and times of R. K. Dalmia & A secret Diary of Kasturba, Radha: The Princess of Barsana'
    लक्ष्मी एम पुरी संयुक्त राष्ट्र की पूर्व सहायक महासचिव; संयुक्त राष्ट्र महिला में उप कार्यकारी निदेशक, 'स्वैलोइंग द सन: ए नॉवेल' की लेखिका
    अनामिका साहित्य अकादमी प्राप्तकर्ता, लेखिका - टोकरी में दिगंत, खुरदुरी हथेलियां, दूब-धान
14:00-15:00 PM हिंदी साहित्य में गुटबाजी गणेश पांडे कवि, आलोचक, लेखक- 'आलोचना का सच, आलोचक के नोट्स'
    कृष्ण कल्पित कवि, आलोचक, लेखक - हिंदनामा, रेख्ते के बीज, जली किताब
    ओम निश्छल कवि, आलोचक, लेखक - 'मेरा दुःख सिरहाने रख दो, कोई मेरे भीतर जैसे धुन में गाये'
    प्रेम जन्मेजय व्यंग्यकार, लेखक - सींगवाले गधे, व्यंग्य का केवाईसी
15:00-16:00 PM RSS के 100 साल विजय त्रिवेदी पत्रकार, संघं शरणं गच्छामि के लेखक
    आशुतोष पत्रकार, लेखक- हिंदूराष्ट्र, 'The Crown Prince, the Gladiator and the Hope: Battle for Change'  'Anna: 13 Days That Awakened India'
    सुधांशु त्रिवेदी भाजपा नेता, राज्यसभा सांसद
16:00-17:00 PM बनारस से लाहौर तक कोठे वालियों की कहानियां विद्या शाह गायिका, लेखिका, 'Jalsa: Indian Women and their Journeys from the Salon to the Studio'
    मंजरी चतुर्वेदी क्लासिकल डांसर, सूफी कथक की रचयिता, तवायफों के नृत्य की पुनर्स्थापक
    यतींद्र मिश्रा कवि और लेखक, 'अख्तरी: द लाइफ एंड म्यूजिक ऑफ बेगम अख्तर', लता सुर गाथा, गुलज़ार साहब
17:00-18:00 PM सिनेमा, साहित्य और रंगमंच अतुल तिवारी लेखक और अभिनेता
    अखिलेंद्र मिश्रा लेखक, फ़िल्म और टेलीविज़न अभिनेता
    चित्रंजन त्रिपाठी निदेशक- राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, लेखक, फिल्म और टेलीविजन अभिनेता
18:00-18:30 PM  तेरा ज़िक्र है या… ए एम तुराज़ शायर
18:30-20:00 PM शाम-ए-ग़ज़ल- उर्दू कवियों के लीजेंड्स सुधीप बनर्जी गायक

 

24 नवंबर, स्टेज 3- साहित्य तक
समय सत्र का नाम वक्ता/कलाकार पद
12:00-13:00 PM अपराध की गली में… सत्य व्यास उपन्यासकार, 7 बेस्टसेलर के लेखक - बनारस टॉकीज, दिल्ली दरबार, चौरासी और लकड़बग्घा
    मनोज राजन त्रिपाठी लेखक - कोड काकोरी और कसारी मसारी
    गौतम राजऋषि शायर और लेखक - समर प्रताप सिंह
    दिलीप के पांडे लेखक और राजनीतिज्ञ
13:00-14:00 PM बोल कि लब आज़ाद हैं… जोशना बनर्जी कवयित्री
    अनुराधा सिंह कवयित्री
    विनय सौरभ कवि
    अंकुश कुमार कवि
14:00-15:00 PM भाषाई साहित्यः कल, आज और कल प्रबल कुमार बसु  बांग्ला कवि, निबंधकार और संपादक
    मैत्रेयी पातर असमिया कवयित्री और संगीत कलाकार
    दुर्गा प्रसाद पांडा उड़िया द्विभाषी कवि, अनुवादक और आलोचक
    मेहुल देवकला गुजराती कवि और पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता
15:00-16:00 PM आज़ादी के 75 साल: समय के साथ बदलते स्त्री पात्र उषा प्रियम्वदा लेखिका - पचपन खंभे लाल दीवारें और अर्कदिप्त, American emerita professor of South Asian Studies at the University of Wisconsin, मैडिसन
    नमिता गोखले लेखिका - पारो: ड्रीम्स ऑफ पैशन और थिंग्स टू लीव बिहाइंड, साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्तकर्ता
16:00-17:00 PM अनुवाद से खुलती दुनिया प्रभात सिंह पत्रकार,  लेखक और अनुवादक
    प्रभात मिलिंद लेखक और अनुवादक
    मनीषा तनेजा लेखिका और अनुवादक
    पूजा प्रियम्वदा लेखिका और अनुवादक
17:00-18:00 PM संविधान के 75 बरस: दलित साहित्य, समाज और संविधान  मोहन दास नैमिशराय लेखक - दलित वंश, आत्मकथा अपने-अपने पिंजरे
    श्यौराज सिंह बेचैन दलित लेखक, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर
    डॉ. रतन लाल लेखक, अनुवाद, Founder and Editorin- Chief of 'AmbedkarNama' दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर
18:00-18:30 PM कारोबार और नैतिकता गोविंद ढोलकिया सांसद, व्यवसायी, लेखक - डायमंड्स आर फॉरएवर, सो आर मॉरल्स