Prabhas Salaar Day 1 Collection: महान एक्टर प्रभास की फिल्म 'सलार: पार्ट 1-सीजफायर' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. शुक्रवार, 22 दिसंबर को रिलीज हुई इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जी हां, प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी सलार फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. चलिए जानते हैं प्रभास की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग की है.
पठान, जवान, डंकी सहित इन फिल्मों से आगे निकली सालार
सालार ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ की ओपनिंग कर पठान, जवान, डंकी सहित कईं फिल्मों के रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए हैं. सालार ने पहले दिन 95 करोड़ रुपए की ओपनिंग की है. जवान की पहले दिन की कमाई 65.5 करोड़ रही थी.
पठान ने पहले दिन 55 करोड़, एनिमल की पहले दिन की कमाई 54.75 करोड़ और केजीएफ चैप्टर 2 ने 53.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
टॉप 10 में से 4 फिल्में प्रभास की
इतना ही नहीं, यह अब तक देश में सबसे तगड़ी ओपनिंग वाली टॉप-10 की लिस्ट में भी चौथे नंबर पर सालार आ गई है. इस लिस्ट में 10 में से 4 फिल्में प्रभास की हैं. साल 2023 में अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड शाहरुख खान की 'जवान' के नाम था, जो अब टूट चुका है. इतना ही नहीं, जिस 'डंकी' वर्सेस 'सलार' की बीते दो हफ्तों से लगातार चर्चा थी, उसमें प्रभास की सलार के आगे शाहरुख की डंकी घुटनों पर है.
सिनेमाघरों में लोगों की लगी लंबी कतारें
प्रशांत नील ने KGF 2 के बाद एक बार फिर साबित कर दिया है कि पर्दे पर एक्शन और हिंसा दिखाने में उनका कोई सानी नहीं है. देशभर में सलार अब 6000 से अधिक सक्रीन्स पर दिखाई जा रही है. शुक्रवार के बाद अब शनिवार को भी सलार बंपर कमाई करने वाली है. दूसरे दिन के लिए 19 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग पहले ही हो चुकी है. यानी कमाई की आंधी की अभी महज शुरुआत हुई है. प्रभास और प्रशांत नील के फैंस फिल्म को लेकर दीवाने हुए जा रहे हैं. इसका अंदाजा, इस बात से लगा सकते हैं कि शुक्रवार को सुबह के शोज में भी 100 में से 88 सीटों पर दर्शक नजर आए. जबकि रात के शोज में ऑडियंस ऑक्यूपेंसी बढ़कर 93% तक हो गई. सलार का बजट 270 करोड़ रुपए है.
शाहरुख की डंकी को लग सकता है और झटका
सलार की रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर डंकी को झटका लगा है. पठान और जवान के बाद शाहरुख 2023 में ब्लॉकबस्टर की हैट्रिक लगाने से चूक गए हैं. डंकी ने जहां गुरुवार को ओपनिंग डे पर 29.50 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं शुक्रवार को इसकी कमाई घटकर 20.50 करोड़ रुपए हो गई है. जाहिर तौर पर, आगे वीकेंड और फिर उसके बाद डंकी को और बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि सलार अपने वर्ड ऑफ माउथ के बूते अभी और उड़ान भरेगी.
सलार की कहानी
सलार एक पर्शियन साम्राज्य के सुल्तान की कहानी है. फिल्म में सुल्तान का किरदार पृथ्वीराज सुकुमारन ने निभाया है, जो कि असली विलेन होते हैं. वहीं प्रभास, सुल्तान के दोस्त होते हैं, लेकिन आगे चलकर कुछ ऐसा हो जाता है कि दोनों की दोस्ती, दुश्मनी में तब्दील हो जाती है. फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है, और इसके पीछे का कारण इसकी कहानी में कई खूनी युद्ध और हिंसक सीन बताया गया है. बावजूद इसके मूवी बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराने में सफल नजर आई है.
देश में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 फिल्में
1. RRR: पहले दिन देश में कलेक्शन 133 करोड़ और पहले दिन वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 223 करोड़ रुपए.
2. बाहुबली 2: पहले दिन देश में कमाई 121 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 217 करोड़ रुपए.
3. KGF 2: पहले दिन देश में कलेक्शन 116 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 159 करोड़ रुपए.
4. सलार: पहले दिन देश में कलेक्शन 95 करोड़ रुपए.
5. साहो: पहले दिन देश में कमाई 89.00 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 130.00 करोड़ रुपए.
6. आदिपुरुष: पहले दिन देश में कलेक्शन 86.75 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 127.50 करोड़ रुपए.
7. जवान: पहले दिन देश में कमाई 75 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 129.10 करोड़ रुपए.
8. लियो: पहले दिन देश में कमाई 64.8 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 142.70 करोड़ रुपए.
9. एनिमल: पहले दिन देश में कलेक्शन 63.8 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 116.00 करोड़ रुपए.
10. 2.0: पहले दिन देश में कलेक्शन 60.25 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 110 करोड़ रुपए.
सलार पार्ट 2 की घोषणा
सलार में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा श्रुति हसन, जगपति बाबू , ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी, रामचंद्रन राजू और ब्रह्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी प्रशांत नील के साथ संदीप रेड्डी बांदला , हनुमान चौधरी और डॉ. सूरी ने मिलकर लिखी है. इसके निर्माता विजय किरगंदूर हैं. सलार के ओपनिंग डे कलेक्शन ने साफ कर दिया है कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं, सलार की रिलीज के साथ ही इसके दूसरे पार्ट की भी घोषणा कर दी गई है. फिल्म के दूसरे भाग का एक पोस्ट-क्रेडिट सीन वायरल हो रहा है. वीडियो के आखिर में स्क्रीन पर सलार: पार्ट 2 शौर्यांग पर्वम लिखा आता है.