scorecardresearch

Salman Khan Security: बुलेटप्रूफ घेरे में सलमान! छावनी में बदला दबंग खान का घर, खिड़की-बालकनी की गईं सिक्योर

12 अक्टूबर 2024 को सलमान के करीबी दोस्त और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी भी लॉरेंस गैंग ने ही ली थी. इसके बाद से ही सलमान के साथ-साथ उनके घर के बाहर भी सख्त सुरक्षा व्यवस्था है.

Salman Khan, Salman Khan house Salman Khan, Salman Khan house

पिछले साल 14 अप्रैल को गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का सिलसिला लगातार जारी है. बॉलीवुड के दबंग के तौर पर मशहूर सलमान के घर की बालकनी और खिड़कियों में बुलेट प्रूफ कांच लगाया जा रहा है. बंदूक से निकली गोली को रोकने के लिए लगाई गई कांच के इंस्टॉलेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब उसके फ्रेम पर रंग-रोगन का काम चल रहा है.

बनाई गई पुलिस चौकी 
मुंबई के बांद्रा के ए.बी.जे रोड पर गैलेक्सी अपार्टमेंट मौजूद है, जिसके ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद 1 बीएचके फ्लैट में सलमान खान अकेले रहते हैं. जबकि उनके माता-पिता समेत परिवार के दूसरे सदस्य इसी अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रहते हैं. जिसकी बालकनी और खड़कियों को बुलेटप्रूफ किया गया है. ये वही बालकनी है, जहां ईद, दीवाली या अपने जन्मदिन के मौके पर खड़े होकर सुपर स्टार सलमान सैकड़ों फैन्स का अभिवादन स्वीकार करते हैं. सलमान की फैन-फॉलोइंग और उनकी सुरक्षा को पहले से ज्यादा हाई-टेक कर दिया गया है. गैलेक्सी अपार्टमेंट के चारों तरफ हाई रेजोल्यूशन CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. इसके अलावा सलमान के घर के बाहर दो पुलिस चौकियां भी बनाई गई हैं. 

लॉरेंस ग्रुप ने कराई फायरिंग 
आज से करीब आठ महीने पहले गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की गई थी. दो बाइक सवारों ने चार राउंड फायरिंग की थी. इस फायरिंग के दौरान उसी दीवार को निशाना बनाया गया था, जिससे थोड़ी ही दूरी पर सलमान की बालकनी है, जहां खड़े होकर उनका अपने फैंस से आमना-सामना होता है. मुंबई पुलिस की जांच के दौरान फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके से एक जिंदा कारतूस भी मिला था. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ली थी. 

सुरक्षा-व्यवस्था को किया मजबूत 
सलमान के घर की सुरक्षा-व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है. यहां तक कि घर की बालकनी और खिड़कियों को भी बुलेट प्रूफ कर दिया गया है. इसे बनाने के लिए लेमिनेटेड ग्लास और पॉलीकार्बोनेट की कई परत चढ़ाई जाती है. पॉलीकार्बोनेट एक हल्का लेकिन मजबूत पारदर्शी प्लास्टिक है जो कांच के साथ मिलकर इसकी मजबूती बढ़ाता है. वहीं, लेमिनेटेड ग्लास एक खास तरह का ग्लास है जिसमें बीच में PVB यानी Polyvinyl Butyral की परत लगाई जाती है. 

बुलेटप्रूफ ग्लास को तैयार करने के लिए लेमिनेटेड कांच और पॉलीकार्बोनेट की परतों को बारी-बारी से लगाया जाता है, जिसकी वजह से बुलेट को रोकने वाली ग्लास की मोटाई 7 मिलीमीटर से 75 मिलीमीटर के बीच हो जाती है. जब कोई गोली बुलेटप्रूफ ग्लास से टकराती है, तो सिर्फ ग्लास की बाहरी परतों को भेद पाती है. कई लेयरों में मौजूद पॉलीकार्बोनेट गोली की ऊर्जा सोख लेता है और गोली को अंतिम परत से बाहर निकलने से पहले ही रोक देता है. बुलेटप्रूफ ग्लास लगाने का खर्च उसकी क्वॉलिटी, मोटाई, बैलिस्टिक प्रोटेक्शन का लेवल और इनस्टॉलेशन कॉस्ट पर निर्भर करता है. हालांकि, ग्लास की क्वॉलिटी के आधार पर प्रति वर्ग फुट के लिए 2000 से लेकर 5000 रुपये तक खर्च करने पड़ जा सकते हैं.