
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. सलमान की फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड बना दिया है. मंगलवार से शुरू हुई एडवांस बुकिंग में महज 24 घंटे में 76,288 टिकटें बिक चुकी हैं. शुक्रवार और शनिवार को इसमें और तेजी आने की संभावना है. सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हमेशा से ही धमाल मचाती आई हैं और 'सिकंदर' से भी यही उम्मीद की जा रही है.
अपनी सिक्योरिटी पर पहली बार बोले सलमान
सलमान खान ने अपनी सुरक्षा को लेकर पहली बार खुलकर बात की है. लॉरेंस बिश्नोई द्वारा मिल रही धमकियों के मद्देनज़र सलमान ने कहा, 'जिंदगी देना और लेना ऊपर वाले के हाथ में है, लेकिन इतनी ज्यादा सिक्योरिटी के साथ चल पाना और उस सिक्योरिटी के बीच रह पाना कभी-कभी बहुत मुश्किल हो जाता है. अब पहले की तरह ज्यादा घूमना-फिरना भी नहीं हो पाता.'
सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट को बुलेटप्रूफ कर दिया गया है. जहां बाल्कनी में खड़े होकर सलमान अपने फैंस से मुलाकात किया करते थे, उस गैलरी को भी बुलेटप्रूफ कांच से पूरी तरह ढक दिया गया है. 4 अप्रैल 2024 को सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
फिल्म 'सिकंदर' का क्रेज
फिल्म 'सिकंदर' का क्रेज फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. सलमान खान के फैंस रविवार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब यह फिल्म देश-दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग 'जोहरा जबी' में सलमान का पहना गया काले रंग का कुर्ता पजामा युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है. इस तरह का कुर्ता पहनकर ईद मनाने की मानो होड़ सी लग गई है.
साउथ स्टार रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी फिल्म में
फिल्म में साउथ के दो सुपरस्टार रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी हैं, जिससे साउथ में भी 'सिकंदर' का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. सलमान की आखिरी तीन फिल्में किसी का भाई किसी की जान, टाइगर 3 और दबंग 3 ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. ऐसे में सिकंदर सलमान खान के करियर के लिए बहुत बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. गजनी और हॉलिडे जैसी अपनी दमदार एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर ए.आर. मुरुगादॉस की सिकंदर से फैंस को काफी उम्मीदें हैं.
पहले दिन कर सकती है रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन
सलमान खान के लिए सबसे बड़ी पहले दिन की ओपनिंग टाइगर 3 रही है, जिसने 43 करोड़ रुपये कमाए थे, वो भी दिवाली के दिन. यह देखना दिलचस्प होगा कि सिकंदर कितना बड़ा धमाका करेगी. 'सिकंदर' की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग महाराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में हो रही है. माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर 'सिकंदर' देश में 60 करोड़ से ज्यादा की बम्पर कमाई कर सकती है.