
बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' 9 साल बाद फिर से रिलीज हुई है. इस बार फिल्म ने कमाल किया है. पिछले 2 दिनों में इस फिल्म ने आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' से ज्यादा कमाई की है. जब पहली बार ये फिल्म रिलीज हुई थी तो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन दूसरी बार रिलीज में ये फिल्म अच्छा कमाई कर रही है.
'सनम तेरी कसम' ने की 'लवयापा' से ज्यादा कमाई-
एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' साल 2016 में रिलीज हुई थी. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 16 करोड़ रुपए बताया जाता है. लेकिन जब ये फिल्म रि-रिलीज हुई है तो 2 दिन में ही अच्छी-खासी कमाई कर रही है. फिल्म ने 2 दिन में 11.36 करोड़ की कमाई की है.
हर्षवर्धन राणे की फिल्म ने जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' को भी पीछे छोड़ दिया है. आमिर खान के बेटे की फिल्म 'लवयापा' पहले वीकेंड में 4.45 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है.
215 लड़कियों के ऑडिशन के बाद सलेक्ट हुई थी मावरा-
इस फिल्म मावरा और हर्षवर्धन की केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है. इस फिल्म में एक्ट्रेस मावरा होकेन का सलेक्शन 215 लड़कियों के ऑडिशन के बाद हुआ था. इसका खुलासा एक एक्ट्रेस के एक वीडियो से हुआ, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें मावरा बता रही है कि मुझे बताया गया कि इस मूवी के लिए करीब 215 लड़कियों का ऑडिशन लिया गया था. लेकिन कोई भी लड़की रोते हुए खूबसूरत नहीं लग रही थी. एक्ट्रेस ने बताया कि पूरी फिल्म में रोना था और ये इस मूवी की मेजर रिक्वायरमेंट थी. इस तरह से उनको फिल्म में सरु का किरदार मिला, क्योंकि वो रोते हुए भी काफी खूबसूरत लग रही थीं.
हाल ही में मावरा ने की है शादी-
यह फिल्म 7 फरवरी को री-रिलीज हुई है. जबकि 5 फरवरी को एक्ट्रेस मावरा होकेन ने पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी से निकाह किया. इस शादी के बारे में लोगों को तब जानकारी मिली, जब उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. मावरा की शादी की तस्वीरें काफी पसंद की गई.
ये भी पढ़ें: