शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. किंग खान करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर आए हैं और फैंस उन्हें देखने के लिए एक्साइटेड हैं. पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 54 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली है. पठान हिंदी बेल्ट में लगभग 4500 स्क्रीन्स पर वहीं तमिल और तेलुगु की स्क्रीन्स मिलाकर ये लगभग 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. अब फैंस को पठान की ओटीटी रिलीज का इतंजार है.
ओटीटी पर कब आएगी फिल्म
शाहरुख खान की पठान 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है. हालांकि शाहरुख की ये फिल्म अपनी रिलीज के 2 घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई. फिल्म की सिक्योरिटी को लेकर अच्छी प्लानिंग की गई थी लेकिन फिर भी खबर है कि ‘पठान’ लीक हो गई है.
लंबे समय बाद लौटा SRK का क्रेज
शाहरुख खान की पठान ने 25 जनवरी को थियेटर्स में दस्तक दे दी है. और आते ही पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. फिल्म को देखने का क्रेज लोगों में इस कदर है कि हर जगह बस पठान के ही पोस्टर्स, बैनर, छाए हुए हैं. फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ है. फिल्म के मीडिया राइट्स तकरीबन 100 करोड़ में बेचे गए हैं. फैंस शाहरुख की टीशर्ट पहने घूम रहे हैं. शाहरुख को आखिरी बार जीरो फिल्म में देखा गया था. बता दें, रिलीज से पहले पठान काफी विवादों में थी. फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर भारी बवाल मचा हुआ था.
क्या है फिल्म की कहानी
पठान में शाहरुख खान एक भारतीय खुफिया एजेंट के रोल में हैं, जिसका कोडनेम पठान है. दीपिका पादुकोण भी जासूस बनी हैं. जॉन अब्राहम खतरनाक आतंकवादी के रोल में हैं. जॉन भारत पर हमला करने वाला है, जॉन के मिशन का खात्मा करने के लिए पठान को एक्टिव किया जाता है. पठान कैसे अपने देश को बचाएगा बस यही फिल्म की कहानी है.