शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'ब्लडी डैडी' में खूब मार-धाड़, रेजर शार्प एक्शन और खूब सारा एक्शन देखने को मिल रहा है. ट्रेलर में शाहिद रफ एंड टफ एनसीबी ऑफिसर के रोल में हैं. फैंस को शाहिद कपूर का एक्शन लुक काफी पंसद आ रहा है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रोनित रॉय, राजीव खंडेलवाल और डायना पेंटी भी नजर आएंगे.
किलर है शाहिद का अवतार
ट्रेलर की शुरुआत शाहिद कपूर के इंटेंस लुक और आवाज के साथ होती है जो उस रात की कहानी को याद करती है जब चीजें पूरी तरह से अलग मोड़ ले लेती हैं. एक्शन से भरपूर ट्रेलर में शाहिद को स्टाइल में बदमाशों को पीटते हुए दिखाया गया है. इसके पहले उन्होंने ट्रेलर की घोषणा करते हुए लिखा था, "यह बहुत खतरनाक होने वाला है. ब्लडी डैडी का ट्रेलर कल (बुधवार 24 मई) को जारी होगा."
9 जून को ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
ब्लडी डैडी फिल्म 9 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. ये फिल्म 2011 में आई फ्रेंच फिल्म 'निट ब्लैंच' (स्लीपलेस नाइट) की हिंदी रीमेक है. बता दें शाहिद कपूर को आखिरी बार राज एंड डीके की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'फर्जी' में देखा गया था.
क्या है Sleepless Night की स्टोरी
डिटेक्टिव विंसेंट ड्रग्स कोरियर को लूटने की प्लानिंग करता है, वो कोकीन से भरा एक बैग चुराता है, सिर्फ ये जानने के लिए कि क्या कोकीन नाइट क्लब के मालिक और ड्रग डीलर जोस मार्सियानो के पास है. ड्रग डीलर मारसियानो, विन्सेंट के बेटे को किडनैप कर लेता है और उसके बदले में कोकीन वापस करने की डिमांड करता है. डील पूरी होने के बाद विन्सेंट को पता चलता है कि उसकी कोकीन गायब हो गई है और वो अपने बेटे को मार्सियानो (ड्रग डीलर) से बचाने के लिए दूसरी प्लानिंग करता है. ब्लडी डैडी नाम से बन रही फिल्म में शाहिद एनसीबी ऑफिसर के रोल में हैं.