scorecardresearch

Happy Birthday Shahrukh Khan: शाहरुख खान आज मना रहे हैं अपना 57वां जन्मदिन, आइए जानें कैसे बने बॉलीवुड के बादशाह 

Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड के बादशाह, किंग ऑफ बॉलीवुड, किंग खान व एसआरके के नाम से पुकारे जाने वाले शाहरुख खान दो नवंबर 2022 को अपना 57वां जन्मदिन मनाएंगे. उनका जन्म 2 नवंबर, 1965 को दिल्ली में एक साधारण परिवार में हुआ था. शाहरुख ने अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत एक अलग ही शोहरत और मुकाम पाया है. शाहरुख और दिलीप कुमार ही ऐसे दो अभिनेता हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है. शाहरुख को भारत सरकार की ओर से हिंदी सिनेमा में अभूतपूर्व और अतुलनीय योगदान के लिए वर्ष 2005 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. उनके फैंस देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं. आज हम आपको उनका परिचय देते हुए बता रहे हैं कैसे कड़ी मेहनत से शाहरुख बने बॉलीवुड के बादशाह.

शाहरुख खान शाहरुख खान
हाइलाइट्स
  • 2 नवंबर, 1965 को दिल्ली में हुआ था शाहरुख का जन्म

  • दमदार एक्टिंग की बदौलत एक अलग ही शोहरत और मुकाम पाया

  • बॉलीवुड के बादशाह, किंग ऑफ बॉलीवुड, किंग खान व एसआरके के नाम से हैं फेमस

बॉलीवुड के बादशाह, किंग ऑफ बॉलीवुड, किंग खान व एसआरके के नाम से पुकारे जाने वाले शाहरुख खान दो नवंबर 2022 को अपना 57वां जन्मदिन मनाएंगे. उनका जन्म 2 नवंबर, 1965 को दिल्ली में एक साधारण परिवार में हुआ था. शाहरुख ने अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत एक अलग ही शोहरत और मुकाम पाया है. शाहरुख और दिलीप कुमार ही ऐसे दो अभिनेता हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है. शाहरुख को भारत सरकार की ओर से हिंदी सिनेमा में अभूतपूर्व और अतुलनीय योगदान के लिए वर्ष 2005 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. उनके फैंस देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं. आज हम आपको उनका परिचय देते हुए बता रहे हैं कैसे कड़ी मेहनत से शाहरुख बने बॉलीवुड के बादशाह.

जीवन के बारे में एक नजर में
पूरा नाम : शाहरुख खान
पिता का नाम :  मीर ताज मोहम्मद खान
माता : लतीफ फातिमा
पत्नी : गौरी खान
बच्चे : सुहाना, आर्य, अब्राम
शैक्षणिक योग्यता : इकॉनोमिक्स से ग्रेजुएशन, मास्टर्स इन मास कम्यूनिकेशंस

बॉलीवुड में करियर की शुरुआत वर्ष 1992 से की थी
शाहरुख खान ने अभिनय की शुरुआत टीवी शो फौजी (1989), सर्कस, दिल दरिया से की थी. इन टीवी शो से उन्होंने अपनी पहचान बनाई और फिर साल 1992 में फिल्म दीवाना में डेब्यू किया था. पहली फिल्म के लिए ही बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद शाहरुख खान ने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में की और अपने जीवन में सफलता के नए मुकाम को छुआ एवं खुद को बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में स्थापित किया. शाहरुख खान फिल्म प्रोड्यूसिंग एवं टीवी होस्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं.

युवा दिनों में अमिताभ बच्चन और मुमताज उनके प्रिय कलाकार
शाहरुख खान के युवा दिनों में बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और मुमताज उनके प्रिय कलाकार थे. उनके बचपन की उनकी सहेली और सह-कलाकार अमृता सिंह थी, जो बाद में बॉलीवुड अभिनेत्री बनी.

पहली सैलरी 50 रुपए मिली थी 
शाहरुख खान ने दिल्ली में पंकज उधास के म्यूजिक कंसर्ट में काम किया था, जिसके बाद उन्हें पहली सैलरी 50 रुपए मिली थी. अपनी पहली कमाई से वे ट्रेन से आगरा ताजमहल देखने आए थे. शाहरुख खान को 1988 में टीवी शो दिल दरिया में काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन इस शो के टेलीकास्ट में देरी की वजह से बाद में उन्होंने फौजी टीवी शो से अपने टीवी अभिनय करियर की शुरुआत की थी.

शाहरुख खान की प्रसिद्ध फिल्में
1. दीवाना (1992)
2. बाजीगर (1993)
3. दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (1995)
4. करण अर्जुन (1995)
5. कुछ कुछ होता है (1998)
6. मोहब्बतें (2000)
7. कभी खुशी कभी गम ( 2001)
8. देवदास (2002)
9. वीर जारा (2004)
10. स्वदेश ( 2004)
11. ओम शांति ओम ( 2007)
12. चक दे इंडिया (2007)
13. रब ने बना दी जोड़ी (2008)
14. माय नेम इज खान (2010)
15. जब तक है जान (2012)
16. चेन्नई एक्सप्रेस (2013)
17. दिलवाले (2015)
18. फैन (2016)
19. रईस (2017)
20 जीरो (2018)

शाहरुख खान को मिले पुरस्कार
1993 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
1995 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
1997 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
1998 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
2005 में पद्म श्री पुरस्कार
2012 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
2014 में इंटरनेशनल आइकन ऑफ इंडियन सिनेमा अवार्ड
2015 में आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन सिनेमा अवार्ड
2011 में फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
2013 में सद्भावना राजदूत पुरस्कार
2014 में फ्रांस की सरकार द्वारा पुरस्कार
2011 में मिस्र की सरकार द्वारा पुरस्कार