कपूर खानदान हिंदी सिनेमा का पहला परिवार है जिसने सिनेमा को पीढ़ी दर पीढ़ी अपनाया है. कपूर खानदान की शुरुआत थियेटर एक्टर पृथ्वीराज कपूर से मानी जाती है. वह कपूर खानदान के पहले शख्स से जिसने खुद को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में स्थापित किया. उनके बेटे शम्मी कपूर भी एक जमाने में खूब पॉपुलर एक्टर रहे. शम्मी कपूर ने दो शादियां कीं. उनकी पहली पत्नी गीता बाली थीं जिससे उनके दो बच्चे हुए आदित्य राज कपूर और कंचन कपूर.
65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे आदित्य राज कपूर
आज शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर का जन्मदिन है. 1 जुलाई 1956 को जन्मे आदित्य शम्मी कपूर की पहली संतान हैं. परिवार के बाकी सदस्यों की तरह ही आदित्य ने भी बतौर बाल कलाकार फिल्मों में काम शुरू किया था. उन्होंने राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ में बतौर असिस्टेंट भी काम किया.
असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में किया काम
आदित्य कपूर 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'गिरफ़्तार', 'साजन', 'दिल तेरा आशिक', 'पापी गुड़िया' और 'आरजू' फिल्मों के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे. आदित्य ने बतौर लीड एक्टर 'चेस' में अहम भूमिका निभाई. हालांकि आदित्य को अपने पिता की तरह फिल्मी दुनिया में उतनी शोहरत हासिल नहीं हुई. फिल्मों में करियर न बनता देख आदित्य ने बिजनेस में हाथ आजमाया. उनका ट्रक और गोदाम का कारोबार है. वे कंस्ट्रक्शन हाउस के मालिक भी हैं.
चकाचौंध भरी दुनिया से दूर रहते हैं आदित्य
कपूर खानदान अपनी पार्टियों के लिए जाना जाता है. लेकिन परिवार से उलट आदित्य को किसी पब्लिक और पार्टी इवेंट में कम ही देखा जाता है. जब वह फिल्मों में काम कर रहे थे तब भी वह इस चकाचौंध भरी दुनिया से खुद को अलग ही रखते थे.
आदित्य ने हिंदी के अलावा बतौर राइटर और डायरेक्टर साल 2007 में ‘डोंट स्टॉप ड्रीमिंग’ और ‘सांबर सालसा’ नामक दो अंग्रेजी फिल्में बनाई हैं. उन्होंने QUEST नाम से ऑटोबायोग्राफी भी लिखी है. उन्हें बाइक राइडिंग का बेहद शौक है.