scorecardresearch

Birthday Special: जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर शम्मी कपूर ने की थी करियर की शुरुआत, परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी, इस शर्त पर दूसरी बार बसाया था घर

Happy Birthday Shammi Kapoor: शम्मी कपूर को 1948 में उनका पहला जॉब मिला था, जहां पर वह एक जूनियर आर्टिस्ट का काम करते थे. इस काम के बदले उनको 150 रुपए प्रति माह तनख्वाह मिलती थी. शम्मी ने फिल्म जीवन ज्योति से बॉलीवुड में कदम रखा.

Happy Birthday Shammi Kapoor Happy Birthday Shammi Kapoor
हाइलाइट्स
  • शम्मी कपूर का जन्म 21 अक्टूबर 1931 को हुआ था

  • फिल्म जीवन ज्योति से बॉलीवुड में रखा था कदम 

अपनी खास अदाकारी के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर का जन्म आज ही के दिन 21 अक्टूबर 1931 को पृथ्वीराज कपूर के घर हुआ था. भले ही शम्मी कपूर आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके डांस का आज भी हर कोई कायल है. फिल्मों के अलावा शम्मी कपूर अपनी निजी जिंदगी के लिए भी खूब जाने जाते हैं. आइए आज हम आपको उनकी इसी निजी जिंदगी के कुछ किस्सों के बारे में बताते हैं. 

फिल्म जीवन ज्योति से बॉलीवुड में रखा कदम 
शम्मी कपूर का पूरा परिवार ही फिल्मों से जुड़ा रहा है, फिर चाहे उनके पिता पृथ्वीराज कपूर हों, या युवा पीढ़ी के रणबीर कपूर, करीना और करिश्मा. उनके परिवार को कपूर खानदान के नाम से पुकारा जाता है. शम्मी कपूर के बचपन का नाम शमशेर राज कपूर था. घर में फिल्मी माहौल होने के कारण उनकी बचपन से ही अभिनय की ओर रूचि रही है. 

1948 में शम्मी कपूर को उनका पहला जॉब मिला था, जहां पर वह एक जूनियर आर्टिस्ट का काम करते थे. इस काम के बदले उनको 150 रुपए प्रति माह तनख्वाह मिलती थी. उन्होंने पिता के पृथ्वी थिएटर में अभिनय के गुर सीखे. इसके बाद शम्मी कपूर ने फिल्म 'जीवन ज्योति' से बॉलीवुड में कदम रखा. पहली ही फिल्म में दर्शकों ने उनके अभिनय को पसंद किया. शम्मी कपूर ने ब्लैक एंड व्हाइट के अलावा कई कलर फिल्मों में काम किया.

मुमताज को शादी के लिए किया था प्रपोज
फिल्मों के अलावा शम्मी कपूर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे. पूरी फिल्मी करियर में उनका नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ा था. शम्मी कपूर ने अपने पांच दशक के लंबे करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया. अभिनेत्री मुमताज जब 18 साल की थीं तभी शम्मी कपूर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. मुमताज भी शम्मी से प्यार करती थीं. शम्मी चाहते थे कि वो अपना फिल्मी करियर छोड़कर उनसे शादी कर लें, लेकिन मुमताज ने इनकार कर दिया. तब कपूर खानदान की बहुएं फिल्मों में काम नहीं कर सकती थीं.

पहली शादी गीता बाली से की थी
शम्मी कपूर की पहली शादी 50-60 के दशक की मशहूर अभिनेत्री गीता बाली से हुई थी. दोनों ने ये शादी घरवालों को बताए बिना की थी. शम्मी कपूर की बायोग्राफी शम्मी कपूरः द गेम चेंजर के मुताबिक दोनों की पहली मुलाकात 1955 में ‘मिस कोका-कोला’ के सेट पर हुई थी.

आधी रात को घर से भाग गए थे
जब दोनों की मुलाकात हुई उस दौरान गीता बाली एक सफल अभिनेत्री थीं, जबकि शशि कपूर संघर्ष कर रहे थे. गीता उनसे उम्र में एक साल बड़ी थीं, इसलिए वह शादी करने से डर रहे थे. आखिरकार 23 अगस्त 1955 को शम्मी कपूर ने गीता बाली को शादी के लिए प्रपोज किया. गीता बाली ने भी शादी के लिए हां कह दी थी. गीता नहीं चाहती थीं कि किसी भी तरह से शम्मी के परिवार का दिल दुखे. इसलिए दोनों ने आधी रात को घर से भागकर शादी की.

लिपस्टिक से भरी थी मांग 
शम्मी और गीता आधी रात को बानगंगा मंदिर पहुंच गए. हालांकि, उस वक्त पुजारी ने शादी कराने से मना कर दिया, लेकिन सुबह मंदिर में शादी की तैयारियां पूरी हुईं. शादी के दौरान शम्मी कपूर से जब मांग भरने के लिए कहा तो उनके पास सिंदूर नहीं था. ऐसे में शम्मी कपूर ने लिपस्टिक से गीता बाली की मांग भरी. दोनों की दो बच्चे आदित्य राज कपूर और कंचन हैं. 

नीला देवी ताउम्र मां नहीं बनीं
1965 में चेचक की वजह से गीता बाली की मृत्यु हो गई जिसका शम्मी को गहरा झटका लगा. उन्होंने अपने आप पर ध्यान देना छोड़ दिया. वजन बहुत बढ़ गया और इससे बतौर हीरो उनका करियर भी प्रभावित हुआ. पहली पत्नी की मौत के बाद घर वालों ने शम्मी कपूर पर दूसरी शादी का दबाव बनाया क्योंकि शम्मी के बच्चे छोटे थे. 

शम्मी मान गए और गीता की मौत के चार साल के बाद उन्होंने नीला देवी से शादी कर ली. लेकिन, शम्मी ने नीला जोकि एक राजशाही परिवार से थीं उनके सामने यह शर्त रखी कि वह मां नहीं बनेंगी, उन्हें गीता के बच्चों को ही पालना होगा. नीला देवी शम्मी के इस शर्त को मान लीं. वह ताउम्र मां नहीं बनीं और गीता के बच्चों को ही अपना माना. शम्मी का 14 अगस्त 2011 को निधन हुआ था. 

शम्मी कपूर की यादगार फिल्में
शम्मी कपूर ने अपने करियर में लैला मजनू, नकाब, तुमसा नहीं देखा, रात की रानी और बसंत जैसी कई ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों में काम किया. प्रेम रोग, विधाता, जंगली, प्रिंस, राजकुमार, कश्मीर की कली, दिल देके देखो, तीसरी मंजिल जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों में काम किया. उन्हें फिल्मी पर्दे पर आखिरी बार साल 2011 में आई 'रणबीर कपूर' की फिल्म रॉकस्टार में देखा गया था.