बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अपने जमाने में न केवल अपनी बिकिनी बल्कि फिल्मों में भी दमदार अभिनय के बदौलत तहलका मचा चुकी हैं. वह 8 दिसंबर 2022 को अपना 78वां जन्मदिन मना रही हैं. शर्मिला की फिल्म ‘कश्मीर की कली’ ने उनके करियर को आसमान पर पहुंचा दिया था. इसके बाद उन्होंने ‘अराधना’, ‘अमर प्रेम’, ‘वक्त’, ‘आमने-सामने’ जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय किया और अपनी खूबसूरती के साथ अपनी एक्टिंग से भी सभी को दीवाना बना दिया. शर्मिला टैगोर का जन्म 8 दिसंबर, 1946 को हुआ था.
सत्यजीत रे की फिल्म से किया डेब्यू
हैदराबाद में जन्मी शर्मिला का जन्म एक हिन्दू बंगाली परिवार में हुआ था. एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत शर्मिला ने सत्यजीत रे की फिल्म ‘अपुर संसार’ से की थी, जो की बंगाली में थी. इस फिल्म में उनके अभिनय की बहुत सराहना की गई थी. छह बंगाली फिल्मों में नजर आने के बाद शर्मिला को कश्मीर की कली (1964) से हिंदी फिल्मों में जगह मिली. शम्मी कपूर के साथ चंपा के रोल में शर्मिला को खूब पसंद किया गया और उन्हें लगातार डाकघर (1965), अनुपमा (1966), देवर (1966), सावन की घटा (1966), ये रात फिर ना आएगी (1966) जैसी बेहतरीन फिल्में मिलीं.
संसद तक में बवाल हो गया था
शर्मिला टैगोर ने फिल्म ‘एन इवनिंग इन पैरिस’ के लिए एक बिकिनी और स्विमसूट पहन कर फोटोशूट करवाया था. आपको बता दें, बॉलीवुड में बिकिनी पहनने वाली शर्मिला टैगोर पहली एक्ट्रेस हैं. फिल्म में बिकिनी सीन देकर उन्होंने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया. मुंबई में हर जगह बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हुए थे जिनमें शर्मिला टैगोर बिकिनी पहनी हुई थीं, तभी एक दिन शर्मिला टैगोर को पता चला कि मंसूर अली खान पटौदी की मां उनसे मिलने मुंबई आ रही हैं. तभी शर्मिला टैगोर ने उस फिल्म के प्रोड्यूसर को फोन किया और मुंबई की हर जगह से अपनी बिकिनी वाले पोस्टर हटवा दिए. शर्मिला के इस कदम से संसद तक में बवाल हो गया था.
धर्म बदलकर नवाब पटौदी को बनाया हमसफर
धर्म बदलकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी को अपना हमसफर बनाया और नाम रखा बेगम आएशा सुल्ताना. 4 साल डेटिंग के बाद 27 दिसंबर, 1969 को दोनों ने शादी की थी.नवाबों के खानदान से ताल्लुक जुड़ने पर भी इनकी बोल्डनेस की चर्चा रही. सालों तक भारत और विदेश की कई फिल्मों में काम करने के बाद ये सेंटर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की चेयरपर्सन रहीं. ये यूनिसेफ की गुडविल एंबेसेडर और कांस फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी मेंबर भी रह चुकी हैं.
कई सौ करोड़ों की है संपत्ति
शर्मिला टैगोर की कुल संपत्ति करीब 5 हजार करोड़ रुपए की है. पटौदी पेलेस की कीमत अकेले 800 करोड़ के करीब है. पटौदी खानदान की भोपाल में 2700 करोड़ की प्रॉपर्टी है, जिसमें कई पैलेस, कब्रिस्तान, मस्जिदें, दरगाह और सरकारी दफ्तरों की जमीन भी शामिल हैं.