

कपूर खानदान ने हिन्दी सिनेमा इंडस्ट्री को कई सुपरस्टार्स दिए हैं और अब नई पीढ़ी विरासत को आगे बढ़ा रही है. मशहुर एक्टर-डायरेक्टर पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे बेटे शशि कपूर ने हिंदी इंडस्ट्री में अपने करिश्मा, स्टाइल और अभिनय कौशल से शशि कपूर ने अपनी एक अलग पहचान बनाई. उनकी डिंपल वाली स्माइल की अच्छी-खासी फैन-फॉलोइंग थे.
अपने बड़े भाइयों, राज और शम्मी कपूर के स्टारडम के बावजूद वह अपनी एक अलग छवि बनाने में कामयाब रहे. फिल्मों के साथ-साथ थिएटर से भी उनका गहरा रिश्ता रहा. वह गॉडफ्रे केंडल के एंग्लो-इंडियन थिएटर के साथ कोलकाता गए. यहां एक्टिंग की बारीकियां सीखने के साथ-साथ उन्हें केंडल की बेटी जेनिफर से प्यार हो गया. वह शेक्सपीराना कर रहे थे जब यह प्यार परवान चढ़ा और फिर उन्होंने शादी कर ली.
जेनिफर केंडल और शशि कपूर ने 1958 में शादी कर ली. जेनिफर का 1984 में निधन हो गया और शशि ने दोबारा शादी नहीं की. साल 2017 में शशि कपूर ने भी दुनिया से अलविदा कह दिया. फिलहाल, उनके तीन बच्चे कुणाल, करण और संजना कपूर उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.
कुणाल कपूर
शशि कपूर के सबसे बड़े बटे कुणाल कपूर ने अंग्रेजी भाषा की फिल्म, सिद्धार्थ (1972) से डेब्यू किया था. वह अपने पिता के साथ श्याम बेनेगल की फिल्म जुनून में भी दिखाई दिये. हालांकि, आहिस्ता आहिस्ता, विजेता और उत्सव जैसी कुछ फिल्मों में अभिनय करने के बाद, उन्होंने अभिनय छोड़ दिया.
फिल्मों को छोड़कर कुणाल विज्ञापनों की दुनिया में चले गए. उन्होंने अपनी खुद की विज्ञापन कंपनी स्थापित की और 800 से अधिक टेलीविजन विज्ञापनों का निर्देशन किया. कुणाल इस समय देश के सबसे बड़े और सबसे सफल विज्ञापन फिल्म निर्माताओं में से एक हैं. 2015 में उन्होंने सिंह इज ब्लिंग से करीब 30 साल बाद फिल्मों में वापसी की. साल 2019 में पानीपत फिल्म में भी वह दिखाई दिए. कुणाल के दो बच्चे हैं शायरा कपूर और ज़हान कपूर.
करण कपूर
शशि और जेनिफर के दूसरे बेटे, करण कपूर, कपूर परिवार के सबसे खूबसूरत लोगों में से एक हैं. अपनी जवानी के दिनों में वह किसी हॉलीवुड अभिनेता से कम नहीं थे. लेकिन वह बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते थे और तब उनका ब्रिटिश लुक उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गया. बता दें, करण ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत जुनून से की थी. जुनून के बाद उन्होंने 36 चौरंगी लेन (1981), सल्तनत (1986) लोहा (1987) और अफसर (1988) में अभिनय किया.
करण को 'बॉम्बे डाइंग मैन' के नाम से जाना जाता है. हालांकि, वह अपने पिता की तरह पहचान नहीं बना सके. लेकिन करण ने फोटोग्राफी में पहचान बनाई. वह आज एक पुरस्कार विजेता फोटोग्राफर हैं, और लंदन में रहते हैं. उन्होंने लोर्ना कपूर से शादी की है और उनके दो बच्चे हैं, अलियाह और जैच. हाल ही में, अपने अंकल रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी में वह नजर आए.
संजना कपूर
शशि कपूर की इकलौती बेटी, संजना कपूर ने 36 चौरंगी लेन से डेब्यू किया थी. इस फिल्म का निर्माण उनके पिता ने किया था और इसमें उनकी मां ने भी अभिनय किया था. उन्होंने फिल्म में अपनी मां के युवा किरदार की भूमिका निभाई. उन्होंने बाद में उत्सव, सलाम बॉम्बे, हीरो हीरालाल और अरण्यका फिल्म में दिखाई दीं.
उन्होंने 1993 से फरवरी 2012 तक मशहूर पृथ्वी थिएटर चलाया. 2011 में, उन्होंने पृथ्वी थिएटर छोड़ दिया, और 2012 में जुनून थिएटर लॉन्च किया. कई सालों के रिलेशनशिप के बाद उन्होंने निर्देशक आदित्य भट्टाचार्य से शादी की. यह शादी लंबे समय तक नहीं चली और फिर उन्होंने टाइगर कंजर्वेशनिस्ट वाल्मीक थापर से शादी की और उनका एक बेटा है.
पोता-पोती आगे बढ़ा रहे हैं विरासत
कुणाल कपूर के बच्चे शायरा कपूर और ज़हान कपूर, दोनों ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शायरा ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ आर्ट्स लंदन से कला और डिज़ाइन में फाउंडेशन डिप्लोमा किया है. उन्होंने 2012 में अपने नाना रमेश सिप्पी के रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट कंपनी में आर्ट डायरेक्टर के रूप में काम शुरू किया. बाद में, उन्होंने पृथ्वी थिएटर, फैंटम मूवी प्राइवेट लिमिटेड, यंग विक, रेबेल हॉस्पिटैलिटी, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और एक्सेल एंटरटेनमेंट में एक आर्ट डायरेक्टर, सेट डिजाइनर, सेट ड्रेसर और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के रूप में काम किया.
वहीं, शशि कपूर के पोते, ज़हान कपूर की फिल्मों में एंट्री हो चुकी है. उन्होंने फिल्म फ़राज़ (2022) से अपना स्क्रीन अभिनय शुरू किया और उसके बाद थ्रिलर सीरिज ब्लैक वारंट (2025) में काम किया. ज़हान कपूर को उनके काम के लिए काफी सराहना मिल रही है. ज़हान कपूर थिएटर में भी एक्टिव हैं और हाल ही में, वह सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ एक एड फिल्म में भी नजर आए हैं.
ब्लैक वारंट के मीडिया रिव्यूज के मुताबिक, इस सीरिज में ज़हान कपूर न केवल फैन्स को अपने दादा शशि कपूर की याद दिला रहे हैं, बल्कि उन्होंने अपने टैलेंट और एक्टिंग स्किल्स को भी साबित किया है. अपने नेचुरल कैरिज़्मा और एक्टिंग स्किल्स के साथ, ज़हान कपूर खानदान की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.