scorecardresearch

Siddhant Chaturvedi: कोका कोला के विज्ञापन में काम करने वाला लड़का कैसे बना एमसी शेर

सिद्धांत चतुर्वेदी आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. सिद्धांत का जन्म यूपी के बलिया जिले में हुआ. उनके पिता सीए हैं और मां हाउस वाइफ. दुनिया सिद्धांत को एमसी शेर के नाम से भी जानती हैं.

Siddhanth Chaturvedi Birthday/Instagram Siddhanth Chaturvedi Birthday/Instagram
हाइलाइट्स
  • आज है सिद्धांत चतुर्वेदी का जन्मदिन

  • एक्टर नहीं होते तो सीए होते सिद्धांत चतुर्वेदी

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी का आज जन्मदिन है. सिद्धांत का जन्म 29 अप्रैल 1993 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ. जब वह चार साल के थे तो उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया. उनके पिता सीए हैं और मां हाउस वाइफ. सिद्धांत ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से पढ़ाई की है. सिद्धांत की अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' है. साथ ही वो 'खो गए हम कहां' में भी दिखाई देंगे. दुनिया भर के लोग उन्हें एमसी शेर के नाम से भी जानते हैं. सिद्धांत के जन्मदिन पर चलिए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.

एक्टर नहीं होते तो सीए होते सिद्धांत चतुर्वेदी

एक्टिंग में हाथ आजमाने से पहले  सिद्धांत चतुर्वेदी सीए की पढ़ाई कर रहे थे, उन्होंने इसकी परीक्षा भी दी थी लेकिन फिर उनका मन बदल गया और अपने पैशन को फॉलो करते हुए उन्होंने थियेटर और एक्टिंग में करियर बनाने का सोचा.

छह साल तक दिए ऑडिशन

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती...सिद्धांत ने अपने स्ट्रगल से इन पंक्तियों को सही साबित किया है. स्ट्रगल तो सभी करते हैं लेकिन कौन कब तक करता है ये मायने रखना है. सिद्धांत को लाइमलाइट में आने से पहले काफी संघर्षों के दौर से गुजरना पड़ा. एक फिल्म में लीड किरदार पाने के लिए उन्होंने लगातार पांच साल तक ऑडिशन दिया. अपने स्ट्रगल पर सिद्धांत कहते हैं, मेरे संघर्ष ने मुझे मजबूत बनाया. उस संघर्ष से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है.
 

दुनिया एमसी शेर के नाम से जानती है

साल 2012 और 13 में उन्होंने क्लीन एंड क्लियर बॉम्बे टाइम्स का टाइटल अपने नाम किया. फिल्मों में अपनी पहचान बनाने से पहले सिद्धांत कोका-कोला और टाटा के लिए विज्ञापन करते थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वेब सीरीज 'लाइफ सही है' और 'इनसाइड एज' से की थी. लेकिन लोकप्रियता उन्हें जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म गली बॉय के किरदार एमसी शेर के जरिए ही मिली. हाल ही में वह दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ फिल्म गहराइयां में नजर आए थे.