scorecardresearch

Sikandar Advance Booking: ओपनिंग डे पर बमफाड़ कमाई की तैयारी में Sikandar, मुंबई में एक टिकट मिल रही 2,280 रुपये में

सिकंदर ने भारत भर में अपने पहले दिन में ही 2.23 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की है, जिसमें कुल 64,765 टिकट हैं. जबकि ब्लॉक सीटों को मिला दें तो कमाई 2.96 करोड़ रुपये हो गई है.

Sikandar Sikandar
हाइलाइट्स
  • सिकंदर की सबसे महंगी टिकट मुंबई में

  • सिकंदर से फैंस को काफी उम्मीदें

सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) 30 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है. ए.आर. मुरुगादास के निर्देशन में बनी फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी ऐसे में फैंस इसकी रिलीज को लेकर काफी एक्साइडेट भी हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है.

सिकंदर की सबसे महंगी टिकट मुंबई में
ऑनलाइन मूवी टिकट बुकिंग पोर्टल BookMyShow पर मुंबई के मैसन आईनॉक्स, जियो वर्ल्ड प्लाजा में सिकंदर की एक टिकट 2,280 रुपये की है, जिसमें 70 रुपये का सुविधा शुल्क शामिल है. सिकंदर में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, अंजिनी धवन, सत्यराज और प्रतीक बब्बर जैसे स्टार्स भी हैं. इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने UA 13+ रेटिंग के साथ पास किया है.

पहले दिन एडवांस बुकिंग में गाड़े झंडे
सैकनिल्क के अनुसार, सिकंदर ने भारत भर में अपने पहले दिन में ही 2.23 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की है, जिसमें कुल 64,765 टिकट हैं. जबकि ब्लॉक सीटों को मिला दें तो कमाई 2.96 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म रविवार को रिलीज हो रही है. रविवार की छुट्टी के बाद 30 मार्च को ईद की छुट्टी है, इसलिए फिल्म रिलीज के दूसरे दिन कमाई में बंपर उछाल देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि टिकट बिक्री में असली उछाल फिल्म की रिलीज के करीब देखने को मिलेगा.

सम्बंधित ख़बरें

सिकंदर से फैंस को काफी उम्मीदें
सलमान की आखिरी तीन फिल्में किसी का भाई किसी की जान, टाइगर 3 और दबंग 3 ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. ऐसे में सिकंदर सलमान खान के करियर के लिए बहुत बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. गजनी और हॉलिडे जैसी अपनी दमदार एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर ए.आर. मुरुगादॉस की सिकंदर से फैंस को काफी उम्मीदें हैं.

इन राज्यों में हो रही सबसे ज्यादा बुकिंग
सलमान खान के लिए सबसे बड़ी पहले दिन की ओपनिंग टाइगर 3 रही है, जिसने 43 करोड़ रुपये कमाए थे, वो भी दिवाली के दिन. यह देखना दिलचस्प होगा कि सिकंदर कितना बड़ा धमाका करेगी. 'सिकंदर' की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली-एनसीआर, गुजरात, राजस्‍थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार और पश्‍चि‍म बंगाल में हो रही है.