TVK First Public Meeting: बॉलीवुड (Bollywood) हो टॉलीवुड (Tollywood), कई दिग्गज एक्टर्स (Actors) और एक्ट्रेस (Actress) अभिनय (Acting) के साथ पॉलिटिक्स (Politics) में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं. अब इनमें साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले थलापति विजय (Thalapati Vijay) का नाम भी जुड़ गया है.
विजय की पार्टी तमिलगा वेट्टी कजगम (TVK) की पहली रैली तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के विक्रवंडी में रविवार को हुई. आज हम आपको बता रहे हैं कि विजय के राजनीति में एंट्री करने से पहले कौन-कौन से दिग्गज कलाकार पॉलिटिक्स में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. कइयों ने लंबी राजनीतिक पारी खेली है तो वहीं कुछ को नई पारी रास नहीं आई. बाद में इन्होंने राजनीति से अपने आप को किनारा कर लिया.
1. थलापति विजय
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय का असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है. अपने पिता और साउथ फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर एसए चंद्रशेखर के कहने पर विजय ने अपना नाम बदला था. उनके पिता क्रिश्चिन और मां हिंदू हैं.थलापति विजय ने सिर्फ 10 साल की उम्र में पहली फिल्म की थी. थलापति विजय की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर चुकी हैं. अब इस एक्टर ने अभिनय की दुनिया को छोड़कर राजनीति में कदम रखा है. विजय अपनी पार्टी टीवीके की पहली जनसभा में हजारों समर्थकों को जुटाकर अपने इरादे जता चुके हैं.
विजय ने कहा कि हम द्रविड़ राष्ट्रवाद और तमिल राष्ट्रवाद को अलग नहीं करने जा रहे हैं. वे इस मिट्टी की दो आंखें हैं. हमें खुद को किसी विशिष्ट पहचान तक सीमित नहीं रखना है. हमारी विचारधारा धर्मनिरपेक्ष, सामाजिक न्याय की है. हम उसके आधार पर कार्य करने जा रहे हैं. राजनीति में असफलताओं और सफल कहानियों को पढ़ने के बाद मैं अपने करियर को शिखर पर छोड़कर आप सभी पर भरोसा करते हुए आपका विजय बनकर आया हूं. आपको मालूम हो कि तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) का वर्चस्व रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी इस राज्य में पांव जमाने की कोशिश में है. अब विजय के राजनीति में आ जाने से अगले चुनाव में मुकाबला और रोचक होगा.
2. पवन कल्याण
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर पवन कल्याण ने साल 2014 में जन सेना नाम से पार्टी बनाई थी. एक्टर चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण की पार्टी जन सेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर इस साल आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ा था. जन सेना 21 सीटें जीतने में कामयाब रही. विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद पवन कल्याण अभी आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं. पवन कल्याण की पार्टी ने लोकसभा चुनाव में भी दों सीटों पर जीत दर्ज की थी.
3. चिरंजीवी
साउथ के सुपर स्टार चिरंजीवी ने साल 2008 में प्रजा राज्यम पार्टी का गठन किया था. आंध्र प्रदेश में साल 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में इस पार्टी ने कुल 294 सीटों में से 18 पर जीत दर्ज करने में सफल रही थी. चिरंजीवी ने तिरुपति और पलकोल्लू से चुनाव लड़ा था. हालांकि वह सिर्फ तिरुपति से ही सीट जीत सके थे. साल 2011 में चिरंजीवी ने सोनिया गांधी से बात कर अपनी पार्टी को कांग्रेस में मिला दिया था. इसके बाद 2012 में वह राज्यसभा सदस्य बने. वह टूरिज्म मिनिस्टर भी रह चुके हैं. हालांकि अभी वे राजनीति में एक्टिव नहीं हैं.
4. रजनीकांत और कमल हासन ने भी बनाई पार्टी
साउथ के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत ने साल 2017 में अपनी पार्टी रजनी मंदरम का ऐलान किया था. एक्टर कमल हासन भी अपनी पार्टी बना चुके हैं. उन्होंने साल 2018 में मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी की स्थापना की थी.
5. एनटी रामाराव
60-70 के दशक में साउथ सिनेमा के स्टार रहे नंदमुरी तारक रामाराव, जिन्हें अन्ना और एनटीआर के नाम से जाना जाता है ने एक सफल राजनीतिक पारी खेली. साउथ में भगवान की तरह पूजे जाने वाले एनटी रामाराव ने साल 1982 में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की स्थापना की थी. आंध्र प्रदेश में साल 1983 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी. एनटीआर 1983-1994 तक तीन बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.
6. एमजी रामचंद्रन
MGR यानी एमजी रामचंद्रन भी राजनीति में आने से पहले एक्टर थे. वह 1962 में पहली बार विधायक बने थे इसके बाद. एमजीआर ने साल 1972 में अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम नाम से नई पार्टी बनाई थी. इसे बाद में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम नाम दिया गया. तमिलनाडु विधानसभा के लिए साल 1977 में हुए में चुनाव में उनकी पार्टी को प्रचंड जीत मिली थी. उनकी पार्टी ने 234 में से 130 सीटों पर जीत हासिल की थी. चुनाव जीतने के बाद एमजी रामचंद्रन 30 जून 1977 को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने और 1987 में अपने निधन तक इस पद पर बने रहे.
6. जयललिता
एमजी रामचंद्रन के कहने पर ही उस समय की साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक जयललिता राजनीति में उतरीं थीं. जयललिता MGR को अपना गुरु मानती थीं. जयललिता 1991 में पहली बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं थीं. वह तमिलनाडु की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं. जयललिता को लोग अम्मा कहते थे.
7. अमिताभ बच्चन भी राजनीति में आजमा चुके हैं हाथ
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन राजीव गांधी के कहने पर राजनीति में उतरे थे. हालांकि यह क्षेत्र उन्हें रास नहीं आया. उन्होंने बाद को में खुद को राजनीति से किनारा कर लिया. अमिताभ बच्चन ने कांग्रेस के टिकट पर साल 1984 में यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को हराया था. बॉलीवुड के शहंशाह ने 1987 में राजनीति से संन्यास ले लिया था.
8. राजेश खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा
बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना भी चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 1991 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि वह बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी से हार गए थे. इसके बाद लालकृष्ण आडवाणी ने जब साल 1992 में दिल्ली लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया तो फिर उपचुनाव हुए. कांग्रेस ने फिर से राजेश खन्ना को अपना उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में बीजेपी ने शत्रुघ्न सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया था.
इस चुनाव में राजेश खन्ना को जीत मिली थी. शत्रुघ्न सिन्हा दो बार सांसद रह चुके हैं. साल 2019 में बीजेपी ने शत्रुघ्न सिन्हा की जगह जब रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से उम्मीदवार बना दिया तो शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो गए. इसके बाद वह ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़ गए. लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से जीत दर्ज की है.
9. विनोद खन्ना
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विनोद खन्ना साल 1997 में राजनीति के क्षेत्र में उतरे थे. उन्हें बीजेपी ने साल 1999 में अपना उम्मीदवार बनाया था. विनोद खन्ना पंजाब के गुरदासपुर से सांसद बनने में कामयाब हुए थे. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वह मंत्री रहे थे.
10. धर्मेंद्र
धर्मेंद्र को बॉलीवुड का हीमैन कहा जाता है. उनका असली नाम धरम सिंह देओल है. धर्मेंद्र भी राजनीति के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. उन्होंने साल 2004 में बीजेपी के टिकट पर राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज करने में सफल हुए थे. उन्होंने साल 2008 में राजनीति से संन्यास ले लिया.
11. सनी देओल
बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं.
उन्होंने साल 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी. उन्होंने गुरदासपुर से कांग्रेस के कैंडिडेट सुनील जाखड़ को हराया था. हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. फिलहाल सनी राजनीति में सक्रिय नहीं हैं.
12. हेमा, जया सहित ये भी राजनीति में आजमा चुके हैं किस्मत
मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी से लेकर जया बच्चन तक राजनीति में सक्रिय हैं. हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बन चुकी हैं. वह मथुरा से तीसरी बार सांसद बनी हैं.जया बच्चन साल 2004 में समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़कर सांसद बनी थीं. वह आज भी राजनीति में सक्रिय हैं.
जया प्रदा ने 1994 में साउथ के एनटी रामाराव की पार्टी तेलुगु देशम से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. साल 1996 में एक्ट्रेस पहली बार राज्यसभा सांसद के रूप में नियुक्त की गई थीं. वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर दो बार सांसद बन चुकी हैं. इनके अलावा एक्टर गोविंदा, परेश रावल, शेखर सुमन, उर्मिला मातोंडकर, शबाना आजमी जैसे स्टार भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं.