सनी देओल के सितारे इस समय सातवें आसमान पर हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म गदर 2 ने बॉलीवुड के कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. अब, यह शाहरुख खान की 'पठान' से भी आगे निकल चुकी है. गदर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म का ताज छीनने की राह पर है. शाहरुख खान की फिल्म पठान भारत में 542.09 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन के साथ अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई है. अब, ऐसा लगता है कि गदर 2 जल्द ही ये मुकाम हासिल कर लेगी.
अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म ने 11 दिनों में भारत में लगभग 390 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. मंगलवार की कमाई के बाद यह 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. इसके बाद हो सकता है ये 500 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाए. फिल्म को सिंगल स्क्रीन पर दो हफ्ते तक फ्री रन मिला और यहीं से काफी बिजनेस आया है. जब तक जवान 7 सितंबर को स्क्रीन पर हिट नहीं हो जाती, तब तक गदर 2 के पास बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने और 500 करोड़ रुपये के क्लब की ओर रास्ता बनाने के लिए कई सारे दिन हैं.
रिलीज के बाद से गदर 2 की कुल कमाई
शुक्रवार: Rs 40.1 crore
शनिवार : Rs 43.08 crore
रविवार: Rs 51.7 crore
सोमवार: Rs 38.7 crore
मंगलवार: Rs 55.4 crore
बुधवार: Rs 32.37 crore
गुरुवार: Rs 23.28 crore
शुक्रवार: Rs 20.5 crore
शनिवार: Rs 31.07 crore
रविवार: Rs 38.9 crore
सोमवार: Rs 14 crore
कुल: 389.10 करोड़ रुपये
गदर 2 की बात करें तो ये साल 2001 में आई गदर फिल्म की सीक्वल है. इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा अहम किरदार निभाते नजर आए. मनीष फिल्म में विलेन बने हैं और उनके काम की खूब तारीफ हो रही है. गदर 2 ने भारत में दंगल की 387 करोड़ रुपये की कमाई को पीछे छोड़ते हुए अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है. ऐसा करने में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन लगे. इसने संजू, पीके और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया.
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शीर्ष 5 बॉलीवुड फिल्में -
पठान: 542.09 करोड़ रुपये
गदर 2: 388.10 करोड़ रुपये (चल रही है)
दंगल: 387.38 करोड़ रुपये
संजू: 342.57 करोड़ रुपये
पीके: 340.8 करोड़ रुपये