
साउथ के सुपस्टार थलपति विजय (Thalpathy Vijay) जल्द ही फिल्मों से रिटायरमेंट लेने वाले हैं. उन्होंने ऐलान किया था कि थलपति 79 आखिरी फिल्म होगी. इसके बाद वो पूरी तरह से पॉलिटिक्स में एक्टिव हो जाएंगे.
थलपति विजय की आखिरी मूवी का नाम जन नायगन (Jan Nayagan Vijay Movie) रखा गया है. हाल ही में इस मूवी का लुक भी सामने आया था. थलपति विजय की लास्ट मूवी को एच. विनोद डायरेक्ट कर रहे हैं. इस बीच थलपति विजय की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.
इसी बीच केन्द्र सरकार की तरफ से थलपति विजय को Y लेवल की सिक्योरिटी दी गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इंटेलिजेंस ब्यूरो की जानकारी के बाद सुपरस्टार विजय को Y सिक्योरिटी कवरेज दी गई है. Y सिक्योरिटी क्या होती है? आइए इस बारे में जानते हैं.
विजय को Y सिक्योरिटी
जन नायकन के बाद विजय पूरी तरह से पॉलिटिक्स में एक्टिव हो जाएंगे. हाल ही में थलपति विजय ने तमिलगा वेट्टी कजगम (TVK) पार्टी लॉन्च की. इसी बीच गृह मंत्रालय ने 13 फरवरी को एक नोटिफिकेशन जारी किया है.
होम मिनिस्ट्री की तरफ से थलपति विजय को Y सिक्योरिटी कवरेज दी गई है. थलपति विजय के साथ 8-11 सीआरपीएफ जवान रहेंगे. इसके अलावा 1-2 कमांडो भी विजय के साथ रहेंगे. सूत्रों के अनुसार, थलपति विजय जब भी लोगों के बीच जाएंगे. उनके साथ Y सिक्योरिटी रहेगी.
क्या है Y सिक्योरिटी?
भारत में केन्द्र सरकार पांच लेवल की सिक्योरिटी दी जाती है. इस सुरक्षा कवरेज में X, Y, Y+, Z और Z+ कैटेगरी शामिल है. Y सिक्योरिटी कवरेज में शख्स को अधिक सुरक्षा दी जाती है.
Y सिक्योरिटी कवरेज में 8-11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं. इसमें कुछ पुलिस अफसर और कुछ कमांडो होते हैं. सुपरस्टार थलपति से पहले Y लेवल की सिक्योरिटी विवेक अग्निहोत्री और नीता अंबानी को भी मिल चुकी है.
जेड प्लस से कितनी अलग?
जेड प्लस कैटेगरी में सबसे कड़ी सुरक्षा दी जाती है. जेड प्लस में शख्स के साथ 55 सुरक्षाकर्मी रहते हैं. इसमें कुछ कमांडो नेशनल सिक्योरिटी गॉर्ड से भी होते हैं. ये सिक्योरिटी उस व्यक्ति को दी जाती है जिसकी जान को काफी खतरा रहता है. भारत में रिस्क को देखते हुए अलग-अलग कैटेगरी की सिक्योरिटी दी जाती है.
किसे मिलती है Y सिक्योरिटी?
Y सिक्योरिटी कवरेज पब्लिक फिगर लोगों को दी जाती है. इनमें नेता, फिल्म स्टार, बिजनेस लीडर, एथलीट भी शामिल होते हैं. Y सिक्योरिटी कई फैक्टर को ध्यान में रखते हुए दी जाती है. इसमें व्यक्ति का प्रोफेशन, पब्लिक और सोशल लाइफ समेत कई चीजों का ध्यान रखा जाता है.