XXX वेब सीरीज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को फटकार लगाई है. कोर्ट ने एकता पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा 'आप इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं. आपका आपका कंटेंट सब जगह उपलब्ध है. कहीं से भी देखा जा सकता है. आप लोगों को कैसी चीजें दिखाने की कोशिश कर रही हैं.
कोर्ट का समय बर्बाद मत करिए
कोर्ट ने एकता को बार-बार अर्जी दायर करने की बात पर भी आपत्ति दर्ज कराई. बैंच ने फटकार लगाते हुए कहा आपके पास खूब पैसे हैं और आप महंगे वकील हायर कर सकती हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि आप कोर्ट में बार-बार अर्जी दायर करें. हम इसकी तारीफ नहीं करेंगे. ये कोर्ट उनके लिए नहीं है जिनके पास आवाज है. इस देश में आम आदमी के भी कई मसलें हैं. ये कोर्ट सिर्फ उन लोगों के लिए नहीं है जिनके पास अपनी बात करने के लिए वाइस है.
क्या है पूरा मामला
अदालत एकता कपूर पर दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज XXX में सैनिकों का कथित रूप से अपमान करने और उनके परिवारों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. एकता ने उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को चुनौती दी देते हुए याचिका दायर की थी. बिहार के बेगूसराय की एक ट्रायल कोर्ट ने पूर्व सैनिक शंभू कुमार की शिकायत पर वारंट जारी किया था.
किस बात पर हुआ विवाद
एकता कपूर की XXX वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2018 में आया था. इसका दूसरा सीजन 2020 में रिलीज किया गया था. इसमें अदिति कोहली, पारस तोमर, प्रतीक सहजपाल, समीक्षा भटनागर, गरिमा जैन और मोहित कुमार सहित कई स्टार्स थे. इस वेब सीरीज के एक एपिसोड में ये दिखाया गया है कि जब कोई फौजी सरहद पर अपनी ड्यूटी कर रहा होता है तो उनकी बीवी पीठ पीछे दूसरे मर्दों से अवैध संबंध रखती हैं. इसे ऑल्ट बालाजी पर रिलीज किया गया था. इस सीरीज को देखने के बाद लोग आप बबूला हो उठे थे.