आज से 30 साल पहले सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब अपने नाम किया था. उस वक्त सुष्मिता महज 18 साल की थीं. 21 मई 1994 को सुष्मिता, मिस यूनिवर्स टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सुष्मिता से पहले किसी भी भारतीय महिला को यह खिताब नहीं मिला था.
जब भारत को मिली थी पहली ब्रह्माण्ड सुंदरी
इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में सुष्मिता एक बच्ची को गोद में लिए हुए दिख रही हैं...और उसे देखकर मुस्कुरा रही हैं. सुष्मिता अपने पोस्ट में लिखती हैं, इस छोटी सी लड़की ने, जिससे मेरी मुलाकात एक अनाथालय में हुई थी, उसने मुझे एक 18 साल के बच्चे को जीवन का सबसे मासूम लेकिन गहरा सबक सिखाया, जिसे मैं आज तक जी रही हूं, ये तस्वीर 30 साल पुरानी है...ये मिस यूनिवर्स में भारत की पहली जीत थी! हमेशा मेरी सबसे बड़ी पहचान और ताकत बने रहने के लिए भारत को धन्यवाद! पता है कि, आप सभी ने मेरे जिंदगी में बदलाव लाया है और मुझे प्रेरित किया है!!
मिस इंडिया भी बनी थीं सुष्मिता सेन
1994 में ही सुष्मिता सेन मिस इंडिया भी बनी थीं. इस कॉम्पटीशन में सुष्मिता ने ऐश्वर्या राय को हराकर ये ताज अपने सिर पर सजाया था. हालांकि एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया था कि, जब उन्हें पता चला कि ऐश्वर्या राय भी मिस इंडिया में हिस्सा ले रही हैं तो उन्होंने अपना आवेदन वापस ले लिया था. लेकिन उनकी मां ने उन्हें मना लिया.
सुष्मिता ने कहा था, "मेरी मां ने कहा ठीक है उसे जीतने दो, अगर तुम्हें लगता है कि वह दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है तो उससे हार जाओ. किसी और से हारने का क्या मतलब है? जाओ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करो."
सुष्मिता से पूछा गया था ये सवाल
सुष्मिता से मिस यूनिवर्स के दौरान पूछा गया था, 'अगर आप किसी ऐतिहासिक घटनाक्रम को बदलना चाहें तो वह क्या होगा? इस पर सुष्मिता का जवाब था, 'इंदिरा गांधी की मृत्यु'.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता को आखिरी बार डिज्नी+हॉटस्टार सीरीज 'आर्या' में देखा गया था.