
ललित मोदी ने हाल ही में सुष्मिता सेन के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर खुलासा किया था. इसके कुछ दिन बाद अब सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिना सुष का जिक्र किए कुछ पोस्ट शेयर किए हैं. इससे यह तो साफ लगता है कि रोहमन अभी भी सुष को लेकर काफी परेशान रहते हैं.
दरअसल, रोहमन ने अपनी स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा है, "किसी पर हसने से अगर तुममें सुख मिल जाए तो हस लेना !! क्यों परशान वो नहीं, तुम हो !! #SpreadLoveNotHate". ये स्टोरी ठीक तब डाली गई है जब हर जगह लोग सुष को ट्रोल कर रहे हैं.
पिछले साल ही रोहमन से हुआ था सुष का ब्रेकअप
2018 में सुष्मिता ने मॉडल रोहमन शॉल को डेट करना शुरू किया. दोनों इंस्टाग्राम पर मिले थे. हालांकि, इस जोड़े ने पिछले साल अलग होने का ऐलान कर दिया था. लेकिन, ललित के अभिनेता के साथ रिश्ते की खबर के बाद रोहमन ने स्टोरी शेयर कर सभी ट्रोलर्स को करारा तमाचा मारा है.
एक्ट्रेस ने ललित मोदी के रिश्ते को लेकर दी सफाई
दरअसल, इन दिनों लोग सुष को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं. लोग सुष्मिता के कंफर्मेशन देने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने ललित मोदी के साथ शादी की सभी अफवाहों को खारिज करते हुए, 'सिर्फ तुम' अभिनेता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया, "नॉट मैरिड... नो रिंग्स...बिना शर्त प्यार से घिरी!". इस तस्वीर में वह अपने बच्चों के साथ नजर आ रही हैं.
इससे पहले ललित की शादी मीनल सागरानी से हुई थी, जिनसे उन्होंने 1991 अक्टूबर में शादी की थी. मीनल से उन्हें दो बच्चे भी है, जिनका नाम रुचिर और आलिया है. 2018 में कैंसर से मीनल की मौत हो गई थी. वहीं, सुष्मिता गोद ली हुई दो बेटियों रेनी और अलीशा की मां हैं.
ये भी पढ़ें :