
कभी आपने सोचा है कि एक पूरी फिल्म बिना किसी इंसान के कैसे बन सकती है? न कोई एक्टर, न डायरेक्टर, न कैमरामैन, न ही म्यूजिक डायरेक्टर और फिर भी फिल्म बन जाए! ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कर्नाटक के एक मंदिर के पुजारी ने. और यही फिल्म अब इतिहास रच चुकी है.
जी हां! कन्नड़ फिल्म ‘Love You’ बन गई है दुनिया की पहली पूरी तरह से AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनी फिल्म, जिसमें एक भी इंसानी कलाकार ने परफॉर्म नहीं किया है.
पुजारी से फिल्ममेकर और अब टेक्नोलॉजी के जादूगर
इस अनोखी फिल्म के पीछे हैं नरसिम्हा मूर्ति, जो दिन में बेंगलुरु के बगलगुंटे अंजनेय मंदिर में पुजारी हैं, लेकिन रात में एक क्रांतिकारी फिल्मकार. मूर्ति पहले भी कुछ फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने इतिहास रच दिया – बिना कैमरा उठाए, बिना सेट बनाए, पूरी फिल्म को AI से क्रिएट किया.
बजट? बस ₹10 लाख! लेकिन इस छोटी-सी रकम में मूर्ति और उनकी टीम ने एक ऐसी चीज बनाई है, जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुकी है.
AI बना हीरो, AI बना हीरोइन, AI ने गाया और AI ने ही म्यूजिक दिया!
न इंसानी चेहरा, न आवाज फिर भी 95 मिनट की फुल फिल्म बनकर तैयार हो गई. इस फिल्म के हर फ्रेम, हर सीन, हर बैकग्राउंड म्यूजिक, कैमरा मूवमेंट, यहां तक कि 12 गाने भी AI ने ही बनाए हैं.
AI के जादू को हकीकत में बदलने में मदद की है नूतन ने. ये एक LLB ग्रैजुएट और कन्नड़ सिनेमा में 10 साल से असिस्टेंट डायरेक्टर और एडिटर के रूप में काम कर चुके टेक एक्सपर्ट हैं. नूतन ने फिल्म के हर तकनीकी पहलू को कंट्रोल किया- AI से एनीमेशन, मूवमेंट, एक्सप्रेशंस, लिप-सिंक, म्यूजिक कंपोजिशन तक.
'Love You' को मिल गया सेंसर बोर्ड का ग्रीन सिग्नल
अक्सर कहा जाता है कि तकनीक तो है, लेकिन मान्यता कौन देगा? मगर Love You ने इस मिथक को भी तोड़ दिया. CBFC (Central Board of Film Certification) ने इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है, यानी यह थिएटर में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब बस फाइनल रिलीज डेट की घोषणा बाकी है.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें भावनाएं हैं, दिल टूटने की पीड़ा है, प्यार है और वो सब कुछ है जो एक ह्यूमन मेड’ फिल्म में होता है. लेकिन फर्क बस इतना है कि इस बार AI ने पूरी कहानी को रचा और निभाया भी.
हर किरदार AI ने जनरेट किया, उनके एक्सप्रेशंस, बॉडी लैंग्वेज, संवाद, और लोकेशन ट्रांजिशन भी कंप्यूटर के ज़रिए बनाए गए.
फिल्म के क्रिएटर नरसिम्हा मूर्ति कहते हैं, “यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक नया युग है. AI और इंसान अब मिलकर कहानियां सुनाएंगे.” फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा, और पूरी फिल्म को ग्लोबल स्तर पर रिलीज करने की तैयारी भी चल रही है.