बॉलीवुड में साउथ की फिल्मों को कॉपी करने का चलन बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर सवाल भी उठ रहे हैं कि बॉलीवुड साउथ की नकल कर रहा है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों को साउथ में कॉपी किया गया है. इन फिल्मों ने साउथ में खूब कमाई भी की है और दर्शकों पर जबरदस्त असर छोड़ा है. चलिए हम आपको बॉलीवुड की कुछ फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिसे साउथ इंडस्ट्री कॉपी किया है.
जब वी मेट-
साल 2007 में शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' ने बॉलीवुड में धमाल मचा दिया था. फिल्म ने खूब वाहवाही बटोरी थी. इसके बाद साउथ इंडस्ट्री ने इसे कॉपी किया. साल 2009 में कंडेन काढलाई नाम से इस फिल्म को रिलीज किया गया. दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया.
देली बेली-
Delhi Belly फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी. इसमें इमरान खान ने बेहतरीन अभिनय किया था. इस फिल्म को भी साउथ में कॉपी किया गया. साल 2013 में Settai नाम से इस फिल्म का रिमेक बनाया गया.
पिंक-
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म Pink साल 2016 में रिलीज हुई. इस फिल्म की खूब चर्चा हुई. ये फिल्म गंभीर मुद्दे को उठाती है. इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. इस फिल्म को भी साउथ इंडस्ट्री ने कॉपी किया. साल 2019 में तमिल में निरोकोंडा परवाई और साल 2021 में तेलुगु में वकील साह के नाम से बनाया गया. तमिल फिल्म में इसमें अजीत कुमार रीड लोड निभाया है.
दबंग-
सलमान खान की फिल्म दबंग साल 2010 में रिलीज हुई. इस फिल्म का साउथ इंडस्ट्री में साल 2012 में गब्बर सिंह नाम से रिलीज किया गया था. इस फिल्म में पवन कल्याण ने अभिनय किया है.
थ्री इडियट्स-
आमिर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी स्टारर फिल्म थ्री इडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने हिंदी दर्शकों पर खूब असर छोड़ा था. फिल्म ने खूब कमाई की. साल 2012 में इसकी तमिल रीमेक नानबन बनाई गई. जिसमें सत्यराज ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
लव आज कल-
सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'लव आज कल' साल 2009 में रिलीज हुई थी. दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया. इस फिल्म को तीन मार नाम से रिलीज किया गया. जिसमें पवन कल्याण ने लीड रोल निभाया था.
ये भी पढ़ें: