scorecardresearch

Throwback Thursday: अब कहां हैं 'जिस देश में गंगा रहता है' की एक्ट्रेस रिंकी खन्ना

रिंकी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1999 में आई फिल्म 'प्यार में कभी कभी' से की थी. इस फिल्म में उनके साथ डिनो मोरिया और संजय सूरी थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिक्स रिव्यू मिले थे.

Throwback Thursday Throwback Thursday

'जिस देश में गंगा रहता है' फिल्म तो आपको याद ही होगी. एक तरफ जहां गांव के सीधे सादे लड़के के रोल में गोविंदा ने धमाल मचा दिया था वहीं शहरी लड़की के छोटे से किरदार में रिंकी खन्ना को भी काफी पसंद किया गया था. रिंकी खन्ना का आज जन्मदिन है. रिंकी राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी हैं. अपने परिवार के बाकी मेंबर्स की तरह रिंकी का फिल्मी करियर उतना कमाल का नहीं रहा. एक तरफ जहां डिंपल इंडट्री छोड़ लेखक बन गईं वहीं दूसरी तरफ रिंकी भी शादी करने सेटल हो गईं.

'प्यार में कभी कभी' से शुरू किया करियर

रिंकी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1999 में आई फिल्म 'प्यार में कभी कभी' से की थी. इस फिल्म में उनके साथ डिनो मोरिया और संजय सूरी थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिक्स रिव्यू मिले थे. प्यार में कभी कभी के बाद रिंकी ने अपना स्क्रीन नेम Rinkle से Rinke कर लिया. 2003 में उन्होंने बिजनेसमैन समीर सारन से शादी कर ली. शादी के कुछ समय बाद वो अपनी बेटी और पति के साथ लंदन शिफ्ट हो गईं. उनका एक बेटा भी है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Naomika Saran (@naomika14)

 

आखिरी बार चमेली फिल्म में किया काम

रिंकी मीडिया और सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद करती हैं. पब्लिक अपीयरेंस से भी रिंकी दूर ही रहती हैं. वे बेहद कम मौकों पर ही मां डिंपल कपाड़िया और बहन ट्विंकल खन्ना के साथ नजर आती हैं. रिंकी को आखिरी बाद 2004 में आई फिल्म चमेली में देखा गया था. इसके बाद से उन्होंने किसी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया. रिंकी खन्ना के करियर में बैक टू बैक कई फिल्में फ्लॉप रहीं. यही वजह थी कि उन्होंने इंडस्ट्री को ही अलविदा कह दिया.

दो फिल्में रहीं चर्चा में

रिंकी ने अपने करियर में कुछ ही फिल्मों में काम किया है लेकिन 'जिस देश में गंगा रहता है' और 'प्यार में कभी-कभी' के लिए ही उन्हें आज भी याद किया जाता है. उन्होंने गोविंदा से लेकर सलमान खान के साथ काम किया. उनकी कुछ फेमस फिल्में हैं, जिस देश में गंगा रहता है, मुझे कुछ कहना है, ये है जलवा, प्राण जाए पर शान न जाए, झंकार बीट्स, चमेली. 

लंदन में रहती हैं रिंकी

रिंकी का लुक अब पहले से काफी बदल गया है. ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रिंकी अपने परिवार के साथ खुशहाल लाइफ जी रही हैं. वे अपने बिजनेसमैन पति के साथ लंदन में रहती हैं और कुछ ही मौकों पर भारत आती हैं. रिंकी की बेटी अपने सोशल मीडियापर मां के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है.