बंपर दिवाली के बाद, सलमान खान की टाइगर 3 ने टिकट काउंटरों पर पहले सोमवार को शानदार प्रदर्शन किया. रिलीज डेट की तुलना में सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में 27.01 फीसदी की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई. टाइगर 3 ने अपनी ओपनिंग पर 44.50 करोड़ रुपये और रविवार को रिलीज होने के बाद दूसरे दिन लगभग 56.52 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 101.02 करोड़ रुपये हो गया है.
सोमवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड में फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल देखा गया. इंडियन फिल्म ट्रेड पोर्टल, Sacnilk के अनुसार, टाइगर 3 ने दूसरे दिन अब तक किसी अन्य हिंदी फिल्म के लिए मुकाबले दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन जमा किया है.
पठान के बाद दूसरे नंबर पर
फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 56.52 करोड़ रुपये कमाए और यह शाहरुख खान की पठान के बाद दूसरे स्थान पर है. शाहरुख खान की फिल्म पठान ने दूसरे दिन 68 करोड़ रुपये कमाए थे. टाइगर 3 के बाद यश की केजीएफ: चैप्टर 2 (46.79 करोड़ रुपये) जैसी फिल्में हैं. शाहरुख खान की जवान (46.23 करोड़ रुपये), सनी देओल की गदर 2 (43.08 करोड़ रुपये), और प्रभास की बाहुबली 2 (40.50 करोड़ रुपये) ही कमा पाईं.
क्या रहा वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
फिल्म के हिंदी शो ने सोमवार को कुल मिलाकर 48.62 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की. इसके तेलुगु और तमिल शो ने एक ही दिन में 26.43 प्रतिशत और कुल 29.91 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की.
वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर, टाइगर 3 भारतीय फिल्म उद्योग से अब तक 2023 की टॉप 5 ओपनर्स में से एक है. सलमान खान और कैटरीना कैफ की एक्शन फिल्म ने वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर अब तक 94 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
इसके साथ, टाइगर 3 थलपति विजय की लियो, प्रभास की आदिपुरुष और शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म पठान और जवान में शामिल हो गई है. जहां लियो ने 148.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली, वहीं आदिपुरुष ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अपनी ओपनिंग में 140 करोड़ रुपये कमाए. जवान और पठान ने ग्लोबल टिकट काउंटरों पर क्रमशः 129.60 करोड़ रुपये और 106 करोड़ रुपये की कमाई की.
शाहरुख खान का कैमियो
इस फिल्म को मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है. फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रेवती, रिद्धि डोगरा, रणवीर शौरी, कुमुद मिश्रा, गैवी चहल, अनंत विधात शर्मा और विशाल जेठवा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. टाइगर 3 में शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और आशुतोष राणा का कैमियो भी है. यह फिल्म दिवाली के अवसर पर 12 नवंबर को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.