scorecardresearch

Happy Birthday Harshvardhan Rane: 'सनम तेरी कसम' फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे का जन्मदिन आज, जानें कैसे मिली थी बॉलीवुड में एंट्री

एक्टर हर्षवर्धन राणे (Actor Harshvardhan Rane)ने अपनी फीचर फिल्म अभिनय की शुरुआत 2010 में तेलुगु भाषा 'ठकिता ठकिता' से की. फिर वह 'ना इस्तम और अवुनु' में दिखाई दिए. बाद के वर्षों में, उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया.

एक्टर हर्षवर्धन राणे. एक्टर हर्षवर्धन राणे.
हाइलाइट्स
  • सनम तेरी कसम एक्टर हर्षवर्धन राणे का जन्मदिन आज

सनम तेरी कसम एक्टर हर्षवर्धन राणे (Actor Harshvardhan Rane) आज यानी 16 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. हर्ष ने, बॉलीवुड में फिल्म 'सनम तेरी कसम' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में दर्शकों द्वारा इन्हे काफी पसंद किया गया था. अपनी पहली फिल्म के बाद हर्ष अपनी दूसरी फिल्म 'तैश' में नज़र आये थे और फीर उन्होंने क्राइम थ्रिलर फिल्म हसीन दिलरुब्बा से एक बार फिर, बॉलीवुड में अपना जादू चलाया.  

हर्षवर्धन राणे का जन्म 16 दिसंबर 1983 में आंध्र प्रदेश में हुआ था. हर्ष के पिता का नाम विवेक राणे है, जोकि एक डॉ. है. हर्ष का परिवार हैदराबाद में रहता है. इनकी एक बहन भी है, जिसका नाम रोहिणी है.  हर्षवर्धन ने बॉलीवुड सिनेमा में, साल 2016 में फिल्म सनम तेरी कसम से डेब्यू किया था. 

तेलुगु फिल्मों से की थी करियर की शुरुआत 

हालांकि, राणे ने अपनी फीचर फिल्म अभिनय की शुरुआत 2010 में तेलुगु भाषा 'ठकिता ठकिता' से की. फिर वह 'ना इस्तम और अवुनु' में दिखाई दिए. बाद के वर्षों में, उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें मनोवैज्ञानिक थ्रिलर माया और कॉमेडी फिल्म ब्रदर ऑफ बोम्मली शामिल हैं. उन्होंने फ़िदा और बंगाल टाइगर जैसी फ़िल्मों में कैमियो भूमिकाएं भी कीं.

कॉन्ट्रैक्ट के कारण छोड़ी थी 'राम-लीला' फिल्म

इससे पहले, उन्हें संजय लीला भंसाली की गोलियों की रासलीला राम-लीला (2013) के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने की उम्मीद थी, लेकिन ग्यारह महीने के कॉन्ट्रैक्ट के कारण उन्होंने इसे छोड़ दिया. उनकी अगली रिलीज पलटन थी और उनका आगामी प्रोजेक्ट तेलुगू फिल्म 'ब्रुंदावनमिदी अंदरीदी' है. राणे 2015, 2016 और 2017 के मोस्ट डिजायरेबल मैन (Most Desirable Man)में से एक हैं. 

ये भी पढ़ें: