scorecardresearch

अक्षय कुमार - मानुषी छिल्लर से दीपिका पादुकोण - ऋतिक रोशन तक, 2022 में पहली बार ऑनस्क्रीन एक साथ दिखेंगे ये सितारे

2017 में मिस वर्ल्ड का ताज पहनने वाली मानुषी छिल्लर एक ड्रीम एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार है. मानुषी  चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ऐतिहासिक फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी. फिल्म में सोनू सूद भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. यह फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली थी लेकिन बढ़ते कोविड -19 मामलों के कारण डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.

ये एक्टर्स पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगें. ये एक्टर्स पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगें.
हाइलाइट्स
  • राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर फैमिली ड्रामा बधाई दो में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे

  • सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फ्लिक ‘फाइटर’ में एक साथ दिखेंगे दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन

इस साल हमें फिल्म स्क्रीन पर कई नई जोड़ियां देखने को मिलने वाली हैं. ये एक्टर्स पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगें. साल की शुरुआत होते ही बॉलीवुड की गलियों में इन जोड़ियों और इनके फिल्मों के बारे में चर्चा तेज हो गई है. पेश हैं ऐसी ही पांच ताजा ऑनस्क्रीन जोड़ियों के बारे में जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है:

कियारा आडवाणी - कार्तिक आर्यन

Kiara Advani - Kartik Aryan
Kiara Advani - Kartik Aryan

ये दोनों नई पीढ़ी के होनहार एक्टर्स हैं. आर्यन की आखिरी रिलीज़ ओटीटी थ्रिलर ‘धमाका’ थी, जिसके लिए उन्हें अच्छी समीक्षा मिली, जबकि कियारा बहुप्रशंसित ‘शेरशाह’ का हिस्सा थीं. ये दोनों अनीस बज्मी की 2007 की हॉरर थ्रिलर भूल भुलैया की अगली कड़ी में एक साथ दिखाई देंगे.

मानुषी छिल्लर - अक्षय कुमार 

Manushi Chillar and Akshay Kumar
Manushi Chillar - Akshay Kumar

2017 में मिस वर्ल्ड का ताज पहनने वाली मानुषी छिल्लर एक ड्रीम एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार है. मानुषी  चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ऐतिहासिक फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी. फिल्म में सोनू सूद भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. यह फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली थी लेकिन बढ़ते कोविड -19 मामलों के कारण डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.

दीपिका पादुकोण - ऋतिक रोशन

Deepika Padukone - Hrithik Roshan
Deepika Padukone - Hrithik Roshan

अब पेश है एक कॉम्बो जो मूवी देखने वालों के लिए एक ट्रीट होगा. दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन को दुनिया के सबसे अच्छे दिखने वाले अभिनेताओं में गिना जाता है, और उनके अभिनय की भी सराहना की जाती है. वे सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फ्लिक ‘फाइटर’ में एक साथ  दिखेंगे. इस घोषणा ने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया था, और यह एक ‘सुपरहिट’ होने के लिए तैयार है. 

भूमि पेडनेकर - राजकुमार राव

Bhumi Pednekar - Rajkumar Rao
Bhumi Pednekar - Rajkumar Rao

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर फैमिली ड्रामा बधाई दो में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा बनाई गई इस फिल्म को 2018 की फिल्म बधाई हो के सीक्वल के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता और गजराज राव प्रमुख भूमिकाओं में थे.

कैटरीना कैफ - सिद्धांत चतुर्वेदी - ईशान खट्टर

Katrina Kaif - Siddhant Chaturvedi - Ishan Khattar
Katrina Kaif - Siddhant Chaturvedi - Ishan Khattar

कैटरीना कैफ हॉरर कॉमेडी ‘फोन भूत’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर, दोनों के साथ पहली बार टीम बना रही है. गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म फिलहाल जुलाई में रिलीज के लिए तैयार है.