scorecardresearch

Usha Uthup Birthday: नाइट क्लब में गाने वाली उषा उत्थुप को 'बॉम्बे टॉकीज' से मिला था ब्रेक, भारी आवाज के कारण कभी सिंगिंग क्लास से कर दी गई थीं बाहर

प्लेबैक सिंगर उषा उत्थुप 8 नवंबर को अपना 76 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी. उषा उत्थुप का जन्म 08 नवंबर 1947 को मुंबई में हुआ. वह बेहतरीन गायिका, अभिनेत्री, संगीतकार और टीवी पर्सनालिटी हैं.

उषा उत्थुप उषा उत्थुप
हाइलाइट्स
  • उषा उत्थुप का ताल्लुक चेन्नई से है.

  • उषा उत्थुप अपने बेहतरीन गाने के अलावा अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं.

 प्लेबैक सिंगर उषा उत्थुप का जन्म 8 नवम्बर 1947 को मुंबई में हुआ था. वे कल अपना 76 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी. उषा उत्थुप अपने बेहतरीन गाने के अलावा अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. वह बेहतरीन गायिका, अभिनेत्री, संगीतकार और टीवी पर्सनालिटी हैं. उन्होंने हिंदी, मलयालम सिनेमा के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, अंग्रेजी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. भारतीय फिल्मों के अलावा उषा उत्थुप पॉप संगीत और जैज भी गाती हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ बातें.

नाइट क्लब में गाती थीं उषा उत्थुप

उषा उत्थुप तमिल अय्यर फैमिली में पैदा हुईं. उषा उत्थुप का ताल्लुक वैसे तो चेन्नई से है लेकिन उनका जन्म और पालन पोषण मुंबई में ही हुआ. बचपन से ही संगीत सीखने का शौक रखने वालीं ऊषा अपनी स्कूल में सिंगिंग सीखती थीं, लेकिन उनकी भारी आवाज के कारण उन्हें सिंगिंग क्लास से निकाल दिया गया था. उषा ने एक नाइट क्लब में गाकर अपने करियर की शुरुआत की थी. उस वक्त उनकी उम्र महज 9 साल थी. मुंबई के छोटे से नाइट क्लब से निकलकर उषा  दिल्ली के ओबेराय होटल्स में अपनी गायिकी के लिए मशहूर हुईं.

ऐसे मिला बॉलीवुड में ब्रेक

एक रात जब उषा दिल्ली के ओबेराय होटल्स में गा रही थीं उसी दौरान एक फिल्म क्रू की नजर उनपर पड़ी और उन्हें बॉलीवुड फिल्म में गाने का मौका मिल गया. 1970 में उषा ने बॉम्बे टॉकीज के लिए शंकर-जयकिशन के साथ इंग्लिश गाना गाया और हरे राम हरे कृष्णा गाया और तब से लेकर अब तक वे अपनी अनोखी आवाज की वजह से आगे बढ़ती चली गईं.

पूरी दुनिया है उषा की दीवानी

1970 और 1980 के दशक में उन्होंने बप्पी लहरी और आरडी बर्मन के लिए कई गाने गाए. हालांकि शुरुआत में लोगों को उनकी आवाज अपनाने में काफी समय लगा था. लेकिन धीरे-धीरे वे लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गईं. उन्होंने हिंदी के अलावा मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी गाना गाया है. पूरी दुनिया उनकी गायिकी की फैन है. उन्होंने विदेशों में भी कई कॉन्सर्ट किए हैं. उन्होंने भारत की शान, सिंगिंग स्टार के सीजन 2 और 3 को जज किया है. कांजीवरम की साड़ी, माथे पर बड़ी सी बिंदी और बालों में गजरा उषा उत्थुप का स्टाइल स्टेटमेंट है.